नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल मामले में शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने अंग्रेजी अखबार द हिंदू में छपी एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने राफेल सौदे में समानांतर बातचीत की है, जिससे देश को नुकसान हुआ. राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने आम जनता के 30 हजार करोड़ रुपये अनिल अंबानी को दे दिए. मैं साल भर से कह रहा हूं कि राफेल घोटाले में खुद पीएम नरेंद्र मोदी का हाथ है. इससे साफ है कि चौकीदार चोर है.
राहुल ने कहा, फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांसवा ओलांद ने खुद कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी ने उनसे एचएएल को खारिज कर अनिल अंबानी की कंपनी को कॉन्ट्रैक्ट देने को कहा था. राहुल गांधी ने कहा कि राफेल मामले की जेपीसी जांच होनी चाहिए. राहुल गांधी ने कहा, पीएम नरेंद्र मोदी राफेल घोटाले में दोषी हैं. रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने झूठ बोला. मैं सेना के जवानों से बात करना चाहता हूं.
गोवा के सीएम से मिलने पर राहुल गांधी ने कहा, मैं मनोहर पर्रिकर से मिला लेकिन वहां राफेल पर कोई बातचीत नहीं हुई. मैं सिर्फ उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछने गया था. प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल ने कहा, हमने अपना काम कर दिया है, अब आपकी ड्यूटी है कि देश को बताएं कि प्रधानमंत्री चोर हैं. प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ पर राहुल गांधी ने पहली बार चुप्पी तोड़ी. राहुल ने कहा, आपको जिससे पूछताछ करनी है, करें लेकिन राफेल मामले पर भी बयान दें.
यहां पढ़ें Rahul Gandhi Press Conference Highlights
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…