नई दिल्ली: इस समय कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लंदन की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में एमबीए के छात्रों को दिए गए संबोधन को लेकर खूब चर्चा में हैं. इस दौरान उन्होंने कई बड़े और विवादित बयान भी दिए. लेकिन इसी बीच एक मौका ऐसा भी आया जब राहुल गाँधी नरेंद्र मोदी की दो योजनाओं की तारीफ करते […]
नई दिल्ली: इस समय कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लंदन की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में एमबीए के छात्रों को दिए गए संबोधन को लेकर खूब चर्चा में हैं. इस दौरान उन्होंने कई बड़े और विवादित बयान भी दिए. लेकिन इसी बीच एक मौका ऐसा भी आया जब राहुल गाँधी नरेंद्र मोदी की दो योजनाओं की तारीफ करते भी दिखे. आइए जानते हैं क्या बोले राहुल.
दरअसल इस दौरान राहुल गांधी से एक छात्र ने सवाल किया कि मोदी सरकार की ऐसी कोई दो योजनाएं बताइए जिससे लोगों को फायदा हुआ है तो इसपर राहुल गांधी ने जवाब दिया. इस सवाल का जवाब देते हुए राहुल गाँधी कहते हैं कि महिलाओं को गैस सिलेंडर देना और लोगों के बैंक अकाउंट खुलवाना. हालांकि इसके बाद राहुल गाँधी एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधते नज़र आए. वह आगे कहते हैं- लेकिन मेरे विचार से प्रधानमंत्री मोदी भारत की वास्तुकला को नष्ट कर रहे हैं. इसलिए मैं दो या तीन अच्छी नीतियों के बारे में बहुत चिंतित नहीं हूं लेकिन वह(पीएम मोदी) अपने विचारों को देश पर थोप रहे हैं.
गौरतलब है कि पीएम जनधन योजना के तहत केंद्र सरकार 30 करोड़ से अधिक बैंक अकाउंट खुलवा चुकी है. दूसरी ओर उज्ज्वला योजना के तहत देश की करीब 11 लाख महिलाओं को LPG सिलेंडर से लाभ पहुंचा है. इसी क्रम में राहुल गांधी को भी प्रधानमंत्री की इन दो योजनाओं को स्वीकार करने पर मजबूर होना पड़ा. हालांकि विपक्ष के नेता ने आगे सरकार को घेरना जारी रखा.
राहुल गांधी ने अपने संबोधन के दौरान भारत सरकार पर उनकी जासूसी करवाने का आरोप लगाया है. वह कहते हैं कि अफसरों ने उन्हें फ़ोन पर संभलकर बात करने की सलाह दी और ये भी कहा कि भारत की सभी संस्थानें सरकार के कब्ज़े में हैं. सरकार का मीडिया और न्यायालयों पर भी नियंत्रण है जहां लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद