Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राहुल गांधी ने पीएम मोदी की इन नीतियों की कैंब्रिज में की प्रशंसा, जानिए क्या बोले कांग्रेस नेता

राहुल गांधी ने पीएम मोदी की इन नीतियों की कैंब्रिज में की प्रशंसा, जानिए क्या बोले कांग्रेस नेता

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज कल ब्रिटेन के दौरे पर हैं. हाल ही में उन्हें कैंब्रिज यूनिवर्सिटी को संबोधित करते देखा गया है. कैंब्रिज में राहुल गांधी से पीएम मोदी की उन नीतियों के बारे में सवाल किया गया था जिन्हें वह अच्छा मानते हैं. वहीं राहुल गांधी ने इसके जवाब में दो नीतियों […]

Advertisement
राहुल गांधी ने पीएम मोदी की इन नीतियों की कैंब्रिज में की प्रशंसा, जानिए क्या बोले कांग्रेस नेता
  • March 3, 2023 11:11 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज कल ब्रिटेन के दौरे पर हैं. हाल ही में उन्हें कैंब्रिज यूनिवर्सिटी को संबोधित करते देखा गया है. कैंब्रिज में राहुल गांधी से पीएम मोदी की उन नीतियों के बारे में सवाल किया गया था जिन्हें वह अच्छा मानते हैं. वहीं राहुल गांधी ने इसके जवाब में दो नीतियों की प्रशंसा की है.

आज कल कांग्रेस नेता राहुल गांधी ब्रिटेन के दौरे पर हैं. वहीं राहुल गांधी ने बुधवार यानी 1 मार्च को कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के बिजनेस स्कूल में छात्रों को संबोधित किया है. इसके चलते कांग्रेस नेता ने देश की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. बता दें, उन्होंने पीएम मोदी पर लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर करने का आरोप लगाया तो भारत में उनकी जासूसी किए जाने की बात भी सामने लेकर आए है. वहीं इसी दौरान एक मौका ऐसा भी आया, जब कांग्रेस नेता को केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों की प्रशंसा करते हुए देखा गया.

क्या कहा राहुल गांधी ने ?

जब राहुल से मोदी सरकार की अच्छी नीतियों के विषय पर सवाल किया गया तो उन्होंने उज्जवला योजना और जन धन योजना के बारे में बताया. कैंब्रिज में कार्यक्रम के दौरान राहुल से ये सवाल पूछा गया कि क्या नरेंद्र मोदी सरकार की उन नीतियों के विषय में बता सकते हैं जो देश के हित में हैं?

नीतियों की प्रशंसा के साथ मोदी पर निशाना

कैंब्रिज यूनिवर्सिटी कार्यक्रम के दौरान राहुल ने कहा, शायद महिलाओं को गैस सिलिंडर देना और लोगों के बैंक अकाउंट खुलवाना अच्छा कदम हो सकता है परन्तु मेरे विचार में पीएम भारत की बनावट को बर्बाद कर रहे हैं. मोदी सरकार भारत पर एक ऐसा विचार थोप रही हैं जिसे देश स्वीकार नहीं कर पाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि- ‘अगर कोई एक विचार थोपा जाएगा तो उसकी प्रतिक्रिया होगी. जहां देश में सिख, मुस्लिम, ईसाई सभी हैं लेकिन पीएम इन्हें दूसरे दर्जे का नागरिक समझते हैं. मैं इससे बिलकुल सहमत नहीं हूं.

 

Advertisement