नई दिल्ली. बिहार में लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बन रहे महा गठबंधन में आरजेडी से सीट के बंटवारे को लेकर चल रही खींचतान के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में रैली करेंगे. बिहार की कुल 40 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी महागठबंधन के लिए 15 सीटों की मांग कर रहे हैं. हालाकिं, लालू प्रसाद यादव की आरजेडी उन्हें यहां 15 सीट देने के लिए तैयार नही है.
बिहार के महागठबंधन में लालू यादव की आरजेडी, उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएसपी और कांग्रेस के बीच सीटों के लिए तानातनी हो रही हैं. कुछ समय पहले एनडीए छोड़कर महागठबंधन में शामिल हुए उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी ने भी कुछ सीटों की मांग करनी शुरू कर दी है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि आज गांधी मैदान पर राहुल गांधी अपनी रैली में सीटों की साझेदारी की घोषणा कर सकते है. 28 साल बाद पटना के गांधी मैदान में होने जा रही इस राहुल गांधी रैली को आने वाले लोकसभा चुनाव 2019 के लिए काफी महत्तवपूर्ण माना गया है.
ऐसा माना जा रहा है कि इस महागठबंधन में उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक समता (रालोस्पा) और शरद यादव की लोकतांत्रिक जनता दल ( लोजद) पार्टी एक जुट होकर एक ही चुनाव चिन्ह से लड़ते नजर आ सकते हैं. वहीं हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेक्युलर (हमसे) के जीनतराम मांझी और राजद नेता तेजस्वी यादव, इंसान पार्टी नेता मुकेश सहनी वाम दलों के नेताओं के आज रैली में शामिल होने की पूरी आशंका नजर आ रही है.
छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों को जबरदस्त सफलता मिली है. DRG जवानों ने सीआरपीएफ के साथ…
अभिषेक बच्चन की फिल्म आई वॉन्ट टू टॉक 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो…
इमरान खान की तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर बुशरा बीबी का एक…
पर्थ टेस्ट मैच के पहले दिन भारत के गेंदबाज, ऑस्ट्रेलिया के बैट्समैन पर भारी पडे.…
बिहार का सोनपुर मेला न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी प्रसिद्ध है। इस…
दिलजीत दोसांझ का आज उनका लखनऊ के इकाना स्टेडियम में बड़ा कंसर्ट होने वाला है।…