नई दिल्ली: आर्थिक सुधारों के जनक पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का शनिवार (28 दिसंबर 2024) को निगम बोध घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। वहीं उनके दाह संस्कार की जगह और स्मारक स्थल को लेकर राजनीति तेज हो गई है. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार को लेकर केंद्र सरकार पर उनका अपमान करने का आरोप लगाया है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ”वर्तमान सरकार ने आज निगम बोध घाट पर उनका अंतिम संस्कार करके भारत माता के महान सपूत और सिख समुदाय के पहले प्रधान मंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का पूरी तरह से अपमान किया है।” वह एक दशक तक भारत के प्रधान मंत्री रहे, उनके कार्यकाल के दौरान देश एक आर्थिक महाशक्ति बन गया और उनकी नीतियां आज भी देश के गरीबों और पिछड़े वर्गों का समर्थन कर रही हैं।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, ‘आज तक सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों की गरिमा का सम्मान करते हुए उनका अंतिम संस्कार अधिकृत समाधियों में किया गया है, ताकि हर व्यक्ति बिना किसी असुविधा के श्रद्धांजलि दे सके.डॉ. मनमोहन सिंह हमारे सर्वोच्च सम्मान (भारत रत्न) एवं समाधि के पात्र हैं। सरकार को देश के इस महान सपूत और उनके गौरवशाली समुदाय के प्रति सम्मान दिखाना चाहिए था।
ये भी पढ़ें: BJPको वोट देने पर लगा रहे हैं पाबंदी, इस नेता ने जनता को दी धमकी, किसकी होगी कुर्सी?
दक्षिण कोरिया में बड़ा हादसा, रनवे पर विमान फिसलने से 23 की मौत
जनवरी का महीना न सिर्फ नई शुरुआत का होता है बल्कि यह महीना कई ऐतिहासिक…
बिल्लियों और कुत्तों में डायबिटीज बहुत आम है। लगभग 1.5% कुत्तों और 0.5-1% बिल्लियों को…
पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 दिसंबर, 2024 तक थी। पंजीकरण प्रक्रिया 18 दिसंबर,…
नीतीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न टेस्ट में शतकीय पारी खेलकर भारत को संकट से उबार…
इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल इंजीनियर्स महानिदेशालय (DG EME) ने भारतीय सेना इंजीनियरिंग भर्ती के लिए योग्य…