Rahul Gandhi on Varun Gandhi: प्रियंका गांधी की राजनीति में एंट्री के बाद सियासी हलकों में एक और खबर आग की तरह फैल रही है कि बीजेपी सांसद और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के चचेरे भाई वरुण गांधी भी कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं. दरअसल, वरुण गांधी को बीजेपी में तरजीह नहीं दी जा रही है. हालांकि जब राहुल गांधी से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे इस तरह की किसी खबर की जानकारी नहीं है.
नई दिल्लीः इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले सियासी गलियों में जबरदस्त उलटफेर देखने को मिल रहा है और राजनीति में नए लोगो की एंट्री भी हो रही है. दो दिन पहले कांग्रेस पार्टी में प्रियंका गांधी की ऑफिशियल एंट्री होने और उन्हें पार्टी महासचिव बनाए जाने के बाद कई लोग इसे कांग्रेस का मास्टर स्ट्रोक बता रहे हैं, वहीं सियासी गलियारों में इस तरह की खबरें भी चल रही हैं कि बीजेपी नेता और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के चचेरे भाई वरुण गांधी कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं. हालांकि, इस तरह की खबरों के बारे में जब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे इस तरह के अटकलों की जानकारी नहीं है.