Rahul Gandhi Bihar Visit: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच कांग्रेस ने अपने तेवर तेज कर दिए हैं. पार्टी ने नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति और संगठनात्मक बदलावों के बाद कन्हैया कुमार के नेतृत्व में ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ पदयात्रा शुरू की है. इसी कड़ी में आज 7 अप्रैल 2025 को कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार के बेगूसराय पहुंचे. इस यात्रा में उनकी मौजूदगी ने इसे और मजबूती प्रदान की.
राहुल गांधी सुबह पटना हवाई अड्डे से बेगूसराय के लिए रवाना हुए और सुभाष चौक पर पहुंचते ही उनका जोरदार स्वागत हुआ. कन्हैया कुमार के साथ कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सफेद टी-शर्ट पहनकर उनका अभिनंदन किया. राहुल गांधी ने पहले ही युवाओं से अपील की थी कि वे सफेद टी-शर्ट पहनकर यात्रा में शामिल हों और अपनी आवाज बुलंद करें. इस अपील का असर साफ दिखा क्योंकि सड़कों पर कार्यकर्ताओं और युवाओं की भारी भीड़ नजर आई.
पदयात्रा में शामिल कन्हैया कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा ‘कुछ ही देर में हमारे नेता और विपक्ष की सबसे मजबूत आवाज राहुल गांधी इस यात्रा में शामिल होंगे. बिहार में नौकरी, शिक्षा और प्रगति के लिए आप सभी इस अभियान का हिस्सा बनें. राहुल जी की अपील है कि सफेद टी-शर्ट पहनकर अपनी हुंकार दर्ज करें और सरकार तक अपनी बात पहुंचाएं.’ कन्हैया ने बिहार के युवाओं से पलायन रोकने और रोजगार की मांग को लेकर एकजुट होने का आह्वान किया.
#WATCH | बेगुसराय, बिहार: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बेगुसराय में NSUI के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार की ‘पलायन रोको नौकरी दो’ यात्रा में शामिल हुए। pic.twitter.com/KChGmV4mL5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2025
बेगूसराय की सड़कों पर राहुल गांधी की पदयात्रा में युवाओं का जोश देखते बन रहा था. यात्रा मार्ग पर राहुल गांधी और कन्हैया कुमार के पोस्टरों से सड़कें अटी पड़ी थीं. आईटीआई मैदान से शुरू हुई यह यात्रा शहर के प्रमुख इलाकों से होकर गुजरी. युवाओं ने नारे लगाए और बिहार में रोजगार के अवसर बढ़ाने की मांग को जोर-शोर से उठाया.
#पलायन_रोको_नौकरी_दो_यात्रा में जननायक श्री राहुल गांधी का आगमन—हजारों युवा कंधे से कंधा मिलाकर साथ चल रहे हैं। ✊
ये सिर्फ यात्रा नहीं, युवाओं की उम्मीद और बदलाव की हुंकार है।🔥
🇮🇳 बिहार के युवाओं के हक़ की इस लड़ाई से जुड़ने या समर्थन करने के लिए लॉगिन कीजिये… pic.twitter.com/XR1y8eBU12
— Om prakash Garg (@opgarg_gpl) April 7, 2025
दो महीने में तीसरी बार बिहार पहुंचे राहुल गांधी का यह दौरा खास है. बेगूसराय में पदयात्रा के बाद वे पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में सामाजिक न्याय सम्मेलन को संबोधित करेंगे. बिहार कांग्रेस ने उनके स्वागत के लिए व्यापक तैयारियां की हैं. पटना से बेगूसराय तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और कार्यकर्ता उत्साह के साथ जुटे हैं.
राहुल गांधी के दौरे पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तंज कसा. उन्होंने कहा ‘राहुल गांधी पहले अपना पलायन रोकें. केरल से यूपी गए और अब बिहार में दौड़ रहे हैं.’ यह बयान राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है.
कांग्रेस की यह पदयात्रा बिहार में पलायन और बेरोजगारी जैसे ज्वलंत मुद्दों को उठाने का प्रयास है. राहुल गांधी और कन्हैया कुमार की जोड़ी के जरिए पार्टी युवाओं को जोड़ने और विधानसभा चुनाव से पहले अपनी जमीन मजबूत करने की कोशिश में है.
यह भी पढे़ं- 7 साल-6 शादियां, छठे पति पर खौलता पानी डालकर भागी…ज्योति की चौंकाने वाली जिंदगी का खुलासा