नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सोमवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देने के दौरान कांग्रेस पर खूब निशाना साधा हैै। जानकारी दे दें कि पीएम के करीब डेढ़ घंटे लंबे भाषण का ज्यादातर हिस्सा कांग्रेस और उनके नेताओं पर ही रहा। इस दौरान पीएम ने […]
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सोमवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देने के दौरान कांग्रेस पर खूब निशाना साधा हैै। जानकारी दे दें कि पीएम के करीब डेढ़ घंटे लंबे भाषण का ज्यादातर हिस्सा कांग्रेस और उनके नेताओं पर ही रहा। इस दौरान पीएम ने कहा था कि क्या आपको मेरे जैसा बड़ा OBC नजर नहीं आता है? वहीं अब इस पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पलटवार करते हुए कहा कि किसी को छोटा और किसी को बड़ा समझने की इस मानसिकता(Rahul Gandhi) को बदलना जरूरी है।
इस दौरान पीएम मोदी की ओर से लोकसभा में खुद को बड़ा OBC कहे जाने पर राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री अक्सर कहते रहे थे कि देश में सिर्फ दो जातियां हैं अमीर और गरीब। लेकिन आज संसद में उन्होंने खुद को सबसे बड़ा OBC बता दिया है। इस दौरान किसी को छोटा और किसी को बड़ा समझने की इस मानसिकता को बदलना बहुत जरूरी है।
इस दौरान उन्होंने आगे कहा कि OBC हों, दलित हों या आदिवासी, बिना गिनती(Rahul Gandhi) के उन्हें आर्थिक और सामाजिक न्याय नहीं दिलाया जा सकता है। मोदी जी अक्सर इधर उधर की इतनी बातें करते हैं, तो फिर वो गिनती से क्यों डरते हैं? वहीं इससे पहले पीएम मोदी ने लोकसभा में दिए अपने भाषण में कहा था कि कांग्रेस के कई लोगों को इस बात की चिंता रहती है कि हमारे सरकार में कितने ओबीसी लोग हैं। लेकिन उनको इतना बड़ा ओबीसी ही नजर नहीं आता है?
प्रधानमंत्री इस बीच अक्सर कह रहे थे देश में सिर्फ दो जातियां हैं – अमीर और गरीब, मगर आज संसद में उन्होंने खुद को ‘सबसे बड़ा OBC’ बताया।
किसी को छोटा और किसी को बड़ा समझने की इस मानसिकता को बदलना ज़रूरी है।
OBC हों, दलित हों या आदिवासी, बिना गिनती के उन्हें आर्थिक और सामाजिक…
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 5, 2024
बता दें कि राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करने से पहले 200 किलो कोयले से लदी हुई साइकिल चलाई। उन्होंने इसका फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया। राहुल ने लिखा, साइकिल पर 200-200 किलो कोयला लेकर रोज़ 30-40 किलोमीटर चलने वाले इन युवाओं की आय नाम मात्र है। बिना इनके साथ चले, इनके भार को महसूस किए, इनकी समस्याओं को नहीं समझा जा सकता. इन युवा श्रमिकों की जीवनगाड़ी धीमी पड़ी, तो भारत निर्माण का पहिया भी थम जाएगा।
राहुल गांधी ने जनसभा में कहा कि नोटबंदी और जीएसटी के बाद देश में भयंकर बेरोजगारी फैल गई। छोटे व्यापारियों को खत्म कर दिया गया है। पीएम ने नोटबंदी के नाम पर छोटे व्यापारियों को खत्म करने का काम किया है। आज देश का युवा रोजगार नहीं हासिल कर पा रहा है. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जब तक दिल्ली की सरकार नहीं बदलेगी, तब तक युवाओं को रोजगार नहीं मिल पाएगा।
ये भी पढ़ें: