नई दिल्ली. प्रियंका गांधी को पूर्वी उत्तर प्रदेश का कांग्रेस महासचिव बनाए जाने के बाद बुधवार को पार्टी चीफ राहुल गांधी जमकर गरजे. राहुल ने साफ कहा कि कांग्रेस पार्टी बैकफुट पर नहीं फ्रंटफुट पर खेलेगी. उन्होंने कहा, कांग्रेस विचारधारा की लड़ाई लड़ रही है और चाहे प्रियंका गांधी हों या ज्योतिरादित्य सिंधिया, दोनों ही बेहद पावरफुल नेता हैं. इस दौरान राहुल गांधी यूपी में लोकसभा 2019 चुनाव के लिए मायावती की बसपा और अखिलेश यादव की सपा के गठबंधन के साथ सहयोग करने की बात भी कहते नजर आए. जब उनसे पूछा गया कि क्या प्रियंका गांधी को राजनीति में उतारना सपा-बसपा गठबंधन का तोड़ माना जाए तो उन्होंने कहा, मैं दोनों नेताओं का बहुत सम्मान करता हूं.
सपा-बसपा और कांग्रेस का मकसद बीजेपी को सत्ता से हटाना है. लेकिन हमें कांग्रेस की विचारधारा के लिए लड़ना है तो हम पूरे दम खम से यूपी में लड़ेंगे. अगर वे आगे बातचीत करना चाहते हैं तो कोई दिक्कत नहीं है. राहुल गांधी ने कहा, हमारी विचारधारा बसपा और सपा से काफी मिलती-जुलती है. हम उनके साथ सहयोग करने को तैयार हैं. जहां भी भाजपा को हराने के लिए साथ काम कर सकते हैं, हम करेंगे.
जब उनसे पूछा गया कि क्या प्रियंका गांधी चुनाव लड़ेंगी तो उन्होंने कहा कि यह उन पर निर्भर करता है. लेकिन हम बैकफुट पर नहीं, फ्रंटफुट पर खेलेंगे. इससे यूपी की राजनीति में सकारात्मक बदलाव आएगा. राहुल गांधी ने कहा, प्रियंका के राजनीति में आने से बीजेपी वाले घबराए हुए हैं. मुझे खुशी है कि मेरी बहन, जो बेहद काबिल और कर्मठ हैं, अब मेरे साथ काम करेंगी. ज्योतिरादित्य सिंधिया भी डायनमिक नेता हैं. हम किसानों और युवाओं से कहना चाहते हैं कि आपने भाजपा सरकार बनाई हुई है, उन्होंने सब बर्बाद किया हुआ है. आप इन्हें हटाइए, हम आपको नया रास्ता दिखाएंगे.
नई दिल्ली: यूपी की विधानसभा की नौ सीटों पर उपचुनाव में से बीजेपी ने 5…
इस चुनाव में असली टेस्ट तो राहुल गांधी का हुआ। लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में…
डिलीवरी बॉय ने कंडोम को एक साधारण पॉलीथिन में डालकर कस्टमर के ऑफिस के पते…
अभिनेता गोविंदा और अभिनेत्री नीलम कोठारी के रिश्ते को लेकर कई सालों से अफवाहें उड़ती…
एमवीए गठबंधन के बड़े नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का जादू…
भाजपा की जीत के पीछे जिस नेता की बड़ी भूमिका बताई जा रही है, वह…