राफेल डील को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर हमलावर राहुल गांधी ने इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के हवाले से कहा है कि जिस समय फ्रांस और भारत के बीत राफेल डील को लेकर बातचीत चल रही थी तब अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस एंटरटेनमेंट ने उस समय फ्रांस के राष्ट्रपति रहे फ्रांस्वा अलोंद की पार्टनर को फिल्म बनाने में सहयोग किया था.
नई दिल्ली. राफेल डील को लेकर पिछले कुछ समय से केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर राहुल गांधी ने एक बार फिर निशाना साधा है. उन्होंने राफेल सौदे को विश्वव्यापी भ्रष्टाचार बताया है. उन्होंने एक ट्वीट में इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि ‘विश्वव्यापी भ्रष्टाचार, यह राफेल विमान वाकई में बहुत दूर तक और तेज उड़ता है. अगले हफ्ते में कुछ बड़े बम गिराने वाला है. मोदी जी कृपया अनिल अंबानी को बताइये कि फ्रांस बड़ी समस्या में है.’
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में कहा गया है कि जिस समय फ्रांस और भारत के बीत राफेल डील को लेकर बातचीत चल रही थी तब अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस एंटरटेनमेंट ने उस समय फ्रांस के राष्ट्रपति रहे फ्रांस्वा अलोंद की पार्टनर को फिल्म बनाने में सहयोग किया था. बता दें कि राहुल पिछले कुछ समय से राफेल डील में विमान को 500 करोड़ की जगह 1600 करोड़ में खरीदे जाने और इसमें केंद्र सरकार द्वारा घोटाले की बात को साबित करने में जुटे हुए हैं.
Globalised corruption. This #Rafale aircraft really does fly far and fast! It's also going to drop some big bunker buster bombs in the next couple of weeks.
Modi Ji please tell Anil, there is a big problem in France. https://t.co/tvL7HMBPFN
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 31, 2018
बता दें कि बीते बुधवार को राहुल गांधी ने वित्त मंत्री अरुण जेटली से राफेल सौदे की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) गठन की मांग की थी. तब उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि ‘मिस्टर जेटली, राफेल रॉबरी पर देश का ध्यान लाने के लिए धन्यवाद! क्या राफेल सौदे की जांच जेपीसी से कराई जाए? लेकिन, समस्या ये है कि आपके सुप्रीम लीडर अपने दोस्तों को बचा रहे हैं. इसीलिए यह उनके लिए असुविधानजक हो सकती है. आप 24 घंटे में इसका जवाब दें, हम इंतजार कर रहे हैं.’
क्या है राफेल डील विवाद: कांग्रेस के आरोप, अनिल अंबानी, बीजेपी और नरेंद्र मोदी सरकार की सफाई