नई दिल्ली. लोकसभा में जारी शीतकालीन सत्र का 14वां दिन हंगामेदार बीत रहा है. राफेल डील पर जारी बहस में सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं अपने दलीलें पेश कर रहे हैं. लोकसभा में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल डील के बहाने बीजेपी सरकार पर करारा प्रहार किया. राहुल गांधी ने लोकसभा में बहस के दौरान कहा कि जनता का पैसा कहां जा रहा है, यह जनता को ही नहीं पता है. मेरा सरकार से यही सबसे बड़ा सवाल है कि अनिल अंबानी को कॉन्ट्रैक्ट देने का फैसला किसने किया.
भारी हंगामा के कारण राहुल गांधी को अपने कई बार अपना संबोधन रोकना भी पड़ा. लेकिन संसद से बाहर निकल कर राहुल गांधी ने एख बार फिर पीएम मोदी पर हमला किया. संसद भवन के बाहर राहुल ने कहा, “प्राइस का जवाब नहीं दिया. 126 से 36 का जवाब नहीं दिया. अनिल अंबानी का नाम दो घंटे की भाषण में नहीं लिया. अंत में मैने दो सवाल किए. जिसका जवाब मैं हां या नहीं में जानना चाहता था. मेरा सवाल था कि एयरचीफ मार्शल समेत एयरफोर्स के जिन अधिकारियों ने राफेल डील पर इतना लंबा निगोशियन किया था, उन्होंने पीएम मोदी की डील पर ऑब्जेक्शन किया या नहीं किया. लेकिन इस सवाल का जवाब भी नहीं दिया गया.”
इसके साथ ही संसद से बाहर निकल के बाद राहुल गांधी ने कहा कि अरूण जेटली को गाली देना है दें लेकिन मेरे मौलिक सवालों का जवाब दे दें. संसद से बाहर राहुल ने मोदी सरकार को राफेल डील के मामले पर लोगों को गुमराह करने का आरोप भी लगाया. साथ ही रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के भाषण पर टिप्पणी करते हुए राहुल ने दो-टूक कहा कि मैं निर्मला सीतारमण और मनोहर पर्रिकर पर सवाल नहीं उठा रहा, उनके करप्शन के मेरे पास सबूत नहीं है, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी करप्शन में शामिल रहे. जिसका जवाब वो नहीं दे रहे हैं.
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…