Rahul Gandhi On Rafale Deal In Lok Sabha: राफेल डील पर बोले राहुल गांधी- मुझे गाली देना है दें लेकिन मेरे सवालों का जवाब दें पीएम मोदी

Rahul Gandhi On Rafale Deal In Lok Sabha: लोकसभा में जारी शीतकालीन सत्र में शुक्रवार को राफेल डील पर बहस हुई. बहस में बीजेपी, कांग्रेस समेत अन्य दलों के नेताओं ने भी अपने राय रखे. बहस में शामिल होने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि मेरे सवालों का जवाब नहीं दिया गया. राहुल ने वित्त मंत्री अरूण जेटली पर गाली देने का भी आरोप लगाया.

Advertisement
Rahul Gandhi On Rafale Deal In Lok Sabha: राफेल डील पर बोले राहुल गांधी- मुझे गाली देना है दें लेकिन मेरे सवालों का जवाब दें पीएम मोदी

Aanchal Pandey

  • January 4, 2019 5:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. लोकसभा में जारी शीतकालीन सत्र का 14वां दिन हंगामेदार बीत रहा है. राफेल डील पर जारी बहस में सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं अपने दलीलें पेश कर रहे हैं. लोकसभा में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल डील के बहाने बीजेपी सरकार पर करारा प्रहार किया. राहुल गांधी ने लोकसभा में बहस के दौरान कहा कि जनता का पैसा कहां जा रहा है, यह जनता को ही नहीं पता है. मेरा सरकार से यही सबसे बड़ा सवाल है कि अनिल अंबानी को कॉन्ट्रैक्ट देने का फैसला किसने किया.

भारी हंगामा के कारण राहुल गांधी को अपने कई बार अपना संबोधन रोकना भी पड़ा. लेकिन संसद से बाहर निकल कर राहुल गांधी ने एख बार फिर पीएम मोदी पर हमला किया. संसद भवन के बाहर राहुल ने कहा, “प्राइस का जवाब नहीं दिया. 126 से 36 का जवाब नहीं दिया. अनिल अंबानी का नाम दो घंटे की भाषण में नहीं लिया. अंत में मैने दो सवाल किए. जिसका जवाब मैं हां या नहीं में जानना चाहता था. मेरा सवाल था कि एयरचीफ मार्शल समेत एयरफोर्स के जिन अधिकारियों ने राफेल डील पर इतना लंबा निगोशियन किया था, उन्होंने पीएम मोदी की डील पर ऑब्जेक्शन किया या नहीं किया. लेकिन इस सवाल का जवाब भी नहीं दिया गया.”

इसके साथ ही संसद से बाहर निकल के बाद राहुल गांधी ने कहा कि अरूण जेटली को गाली देना है दें लेकिन मेरे मौलिक सवालों का जवाब दे दें. संसद से बाहर राहुल ने मोदी सरकार को राफेल डील के मामले पर लोगों को गुमराह करने का आरोप भी लगाया. साथ ही रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के भाषण पर टिप्पणी करते हुए राहुल ने दो-टूक कहा कि मैं निर्मला सीतारमण और मनोहर पर्रिकर पर सवाल नहीं उठा रहा, उनके करप्शन के मेरे पास सबूत नहीं है, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी करप्शन में शामिल रहे. जिसका जवाब वो नहीं दे रहे हैं.

Rafale Loksabha Debate Rahul Gandhi, Nirmala Sitharaman: रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण बोलीं- राफेल में कोई घोटाला नहीं, विपक्ष झूठा, मोदी जी सत्ता में फिर वापस आएंगे 

Rahul Gandhi Press Conference Video: राहुल गांधी ने की प्रेस कांफ्रेंस, कहा- अरुण जेटली ने मुझे गाली दी 

Tags

Advertisement