Rahul Gandhi On Rafale Deal In Lok Sabha: लोकसभा में जारी शीतकालीन सत्र में शुक्रवार को राफेल डील पर बहस हुई. बहस में बीजेपी, कांग्रेस समेत अन्य दलों के नेताओं ने भी अपने राय रखे. बहस में शामिल होने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि मेरे सवालों का जवाब नहीं दिया गया. राहुल ने वित्त मंत्री अरूण जेटली पर गाली देने का भी आरोप लगाया.
नई दिल्ली. लोकसभा में जारी शीतकालीन सत्र का 14वां दिन हंगामेदार बीत रहा है. राफेल डील पर जारी बहस में सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं अपने दलीलें पेश कर रहे हैं. लोकसभा में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल डील के बहाने बीजेपी सरकार पर करारा प्रहार किया. राहुल गांधी ने लोकसभा में बहस के दौरान कहा कि जनता का पैसा कहां जा रहा है, यह जनता को ही नहीं पता है. मेरा सरकार से यही सबसे बड़ा सवाल है कि अनिल अंबानी को कॉन्ट्रैक्ट देने का फैसला किसने किया.
भारी हंगामा के कारण राहुल गांधी को अपने कई बार अपना संबोधन रोकना भी पड़ा. लेकिन संसद से बाहर निकल कर राहुल गांधी ने एख बार फिर पीएम मोदी पर हमला किया. संसद भवन के बाहर राहुल ने कहा, “प्राइस का जवाब नहीं दिया. 126 से 36 का जवाब नहीं दिया. अनिल अंबानी का नाम दो घंटे की भाषण में नहीं लिया. अंत में मैने दो सवाल किए. जिसका जवाब मैं हां या नहीं में जानना चाहता था. मेरा सवाल था कि एयरचीफ मार्शल समेत एयरफोर्स के जिन अधिकारियों ने राफेल डील पर इतना लंबा निगोशियन किया था, उन्होंने पीएम मोदी की डील पर ऑब्जेक्शन किया या नहीं किया. लेकिन इस सवाल का जवाब भी नहीं दिया गया.”
Rahul Gandhi after #Rafale debate in LS: Many questions were raised. No questions were answered. She (Def Min) didn’t take Anil Ambani’s name for 2 hrs.I asked if objection was raised by Air Force when PM did bypass surgery? Instead of answering this question,she started a drama pic.twitter.com/di1QGlI0qf
— ANI (@ANI) January 4, 2019
Congress President @RahulGandhi : Arun Jaitley जी को मुझे जितनी गली देनी है दे लें लेखिन मेरे सवालों के जवाब दें.. #Rafale pic.twitter.com/WXPyi6pCNn
— Supriya Bhardwaj (@Supriya23bh) January 4, 2019
Congress President Rahul Gandhi in Lok Sabha: Price is not part of the secrecy pact. My question is Anil Ambani was brought in for the contract. Who was the one to decide on Anil Ambani? pic.twitter.com/zGElYLfQqn
— ANI (@ANI) January 4, 2019
इसके साथ ही संसद से बाहर निकल के बाद राहुल गांधी ने कहा कि अरूण जेटली को गाली देना है दें लेकिन मेरे मौलिक सवालों का जवाब दे दें. संसद से बाहर राहुल ने मोदी सरकार को राफेल डील के मामले पर लोगों को गुमराह करने का आरोप भी लगाया. साथ ही रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के भाषण पर टिप्पणी करते हुए राहुल ने दो-टूक कहा कि मैं निर्मला सीतारमण और मनोहर पर्रिकर पर सवाल नहीं उठा रहा, उनके करप्शन के मेरे पास सबूत नहीं है, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी करप्शन में शामिल रहे. जिसका जवाब वो नहीं दे रहे हैं.