नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने गुरुवार सुबह राफेल डील के मुद्दे पर मीडिया से बातचीत की. राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि कहा कि राफेल डील में पीएम नरेंद्र मोदी ने सीधे दखलअंदाजी की और अनिल अंबानी को 30,000 करोड़ रुपये का फायदा पहुंचाया. राहुल गांधी ने कहा कि कागजात में लिखा है कि मोदी जी सीधे डील कर रहे हैं.
राहुल गांधी ने सवाल किया कि पीएम मोदी रक्षा सौदे में दखल क्यों दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि राफेल मामले में पीएम मोदी के साथ ही डील से जुड़े सभी लोगों की जांच होनी चाहिए. राहुल गांधी ने कहा कि यूपीए की डील में राफेल विमान वक्त पर आता, पीएम मोदी की वजह से डील में देरी हुई. राहुल गांधी ने कहा कि राफेल डील को लेकर जब हमने जेपीसी की मांग की तो वे भाग खड़े हुए और अरुण जेटली जी ने साफ मना कर दिया. राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि पीएम मोदी किसानों, जवानों, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी समेत सभी समस्याओं को भूल गए और इनके समाधान की तरफ ध्यान नहीं दिया.
राहुल गांधी ने कहा, राफेल ‘घोटाले’ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिये पर्याप्त सबूत हैं. भ्रष्टाचार की यह कड़ी उनसे ही शुरू होती है और उनपर ही खत्म होती थी. अब सरकार कह रही है कि राफेल की महत्वपूर्ण फाइल्स चोरी हो गईं हैं. पीएम मोदी को बचाने के लिए सारे संस्थानों का इस्तेमाल किया जा रहा है. नौकरियां गायब हो गईं, आर्थिक विकास गायब हो गया और अब राफेल के पेपर्स भी गायब हो गए.
उन्होंने जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि आप गायब हुए दस्तावेजों के लिए जो लोग जिम्मेदार हैं उनके खिलाफ ऐक्शन लीजिए लेकिन पैरेलल निगोशिएशन के लिए पीएमओ पर भी जांच कीजिए. एक तरफ आप कहते हैं कि दस्तावेज चोरी हुए तो इसका यह मतलब है कि दस्तावेज वास्तविक हैं और उनमें साफ तौर पर लिखा गया है कि पीएमओ पैरेलल निगोशिएशन कर रहा है.
उन्होंने कहा, राफेल फाइलें चोरी हुईं. यह कहा गया कि आपके(मीडिया) खिलाफ जांच होनी चाहिए क्योंकि राफेल फाइलें चोरी हुई हैं, लेकिन जो इंसान 30 हजार करोड़ के स्कैम में शामिल है, उसके खिलाफ कोई जांच नहीं? उन्होंने मांग की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत इस मामले से जुड़े सभी लोगों की जांच हो. उन्होंने कहा कि मनोहर पर्रिकर पहले ही मान चुके हैं कि राफेल की फाइलें उनके पास है. इसलिए मनोहर पर्रिकर के खिलाफ भी जांच होनी चाहिए.
दरअसल, राफेल मामले को लेकर दायर पुनर्विचार याचिका पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के वक्त अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने कहा था कि रक्षा मंत्रालय से राफेल डील से जुड़े कुछ कागजात गायब हो गए थे, जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें कड़ी फटकार लगाई थी. इस मामले में गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस अध्यक्ष ने कसकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राफेल का सही दाम भी गायब हो गया.
राहुल गांधी ने बालाकोट एयर स्ट्राइक के सबूत की मांग पर बात करने से इनकार किया. उन्होंने कहा मैं इसके बारे में ज्यादा बात नहीं करूंगा, लेकिन हां मैंने पढ़ा है कि शहीद हुए कुछ सीआरपीएफ जवानों के परिवार ने इस मुद्दे को उठाया है, वे कह रहे हैं कि हम आहत थे इसलिए कृपया हमें दिखाएं कि क्या हुआ.
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा है, विकास की जीत! सुशासन की जीत! एकजुट होकर…
महेश चौगुले पहली बार 2015 में विधायक बने थे और वह पिछले तीन बार से,…
जेएमएम के नेतृत्व वाला गठबंधन 56 सीटें जीतता हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं, बीजेपी…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे शनिवार को आ गए, लेकिन चुनाव के दौरान इस्लामिक…
नई दिल्ली: यूपी की विधानसभा की नौ सीटों पर उपचुनाव में से बीजेपी ने 5…
इस चुनाव में असली टेस्ट तो राहुल गांधी का हुआ। लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में…
View Comments
प्रधानमंत्री आवास योजना(PMAY)
Aadhaar Card Download Online