Rahul Gandhi on Rafale Deal: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर राफेल मुद्दे को गरमा दिया है. राहुल गांधी ने गोवा सीएम मोनहर पर्रिकर हमला बोला और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मजाक भी उड़ाया. उन्होंने कहा कि जब पीएम नरेंद्र मोदी रात में सोते होंगे तो उन्हें अनिल अंबानी की तस्वीर सपने में दिखती होगी.
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में यूथ कार्यक्रम का संबोधन करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल मामले पर गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. राहुल ने कहा ”एक तरफ पर्रिकर जी कैबिनेट मीटिंग में कहते हैं कि मेरे पास राफेल हवाई जहाज की फाइल पड़ी हुई है, मुझे गोवा से कोई नहीं हटा सकता. उनका मंत्री पत्रकार से फोन पर बात करता है, मोदी जी पर्रिकर को खुश करने की कोशिश करते हैं. सीबीआई उठती है कि हम जांच करेंगे तो मोदी जी अमित शाह से कहते हैं इसको चुप कराओ, रात को डेढ़ बजे कहते हैं कि सीबीआई प्रमुख को हटाओ. एयरफोर्स से आवाज आ रही है कि हमारे सब लोगों को बाइपास किया. ब्यूरोक्रेट्स कह रहे हैं मोदी ने अनिल अंबानी को कॉन्ट्रेक्ट दिया, हिंदुस्तान के 3000 करोड़ चोरी किए.”
राहुल गांधी ने आगे कहा ” मोदी जी मैं समझ रहा हूं कि रात को आपको नींद नहीं आ रही है. मैं जानता हूं कि जब सोते हैं रात को तो आपको अनिल अंबानी की फोटो दिखाई देती है, राफेल हवाई जहाज की फोटो दिखाई दे रही है, हिंदुस्तान के वायुसेना के शहीदों की फोटो दिखाई दे रही है.” इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मैं कल पर्रिकर जी से मिला था. पर्रिकर जी ने स्वम कहा कि डील बदलते समय पीएम ने हिंदुस्तान के डिफेंस मिनिस्टर से नहीं पूछा था.”
मैं जानता हूं कि नरेन्द्र मोदी जी अब आपको रात को नींद नहीं आ रही है। जब आप सोते हैं तो आपको अनिल अंबानी की फोटो दिखाई देती है। जब आप सोते हैं तो आपको वायुसेना के शहीद जवानों की फोटो दिखाई देती है : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi #YuvaKrantiYatra
— Congress (@INCIndia) January 30, 2019
CBI Director Was removed at midnight because Mr. Modi feared an investigation on the #RafaleScam: Congress President @RahulGandhi #YuvaKrantiYatra
— Congress (@INCIndia) January 30, 2019
R Gandhi: Modi ji main samajh raha hoon ki raat ko aapko neend nahi aa rahi hai. Main janta hoon jab sote hain raat ko to aapko Anil Ambani ki photo dikhai deti hai, Rafale hawai jahaz ki photo dikhai de rahi hai, Hindustan ke vaayu sena ke shaheedon ki photo dikhai de rahi hai. pic.twitter.com/ekoa9sfYrT
— ANI (@ANI) January 30, 2019
Rahul Gandhi: Ek taraf Parrikar ji cabinet meeting mein kehte hain ki mere paas Rafale hawai jahaz ki file padi hui hai, mujhe Goa se koi nahi hata sakta. Unka mantri journalist se telephone pe baat karta hai. Modi ji Parrikar ki khush karne ki koshish karte hain. pic.twitter.com/z6HGD5UuUy
— ANI (@ANI) January 30, 2019
दूसरी ओर गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर ने राहुल गांधी को पत्र लिखकर कहा कि ” मुझे दुख हुआ कि आपने इस मुलाकात को राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल किया. आपने जो मेरे साथ पांच मिनट बिताएं, उसमें ना आपने राफेल के बारे में कोई बातचीत की है.”
Goa CM Manohar Parrikar writes to Congress President Rahul Gandhi, writes "I feel let down that you have used this visit for your petty political gains. In the 5 minutes you spent with me, neither did you mention anything about Rafale, now did we discuss anything related to it.' pic.twitter.com/HbUX6yiDk3
— ANI (@ANI) January 30, 2019