नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने शुक्रवार को एक ट्वीट करके कहने की कोशिश की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुलवामा हमले की जानकारी मिलने के 3 घंटों बाद भी अपने फोटोशूट में व्यस्त रहे. उन्होंने कहा कि लोगों और शहीदों के परिवार वालों के दिलों में दर्द का दरिया था लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दरिया में हंसते हुए फोटोशूट करवा रहे थे.
उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘पुलवामा में 40 जवानों की शहादत की खबर के तीन घंटे बाद भी ‘प्राइम टाइम मिनिस्टर’ फिल्म शूटिंग करते रहे. देश के दिल व शहीदों के घरों में दर्द का दरिया उमड़ा था और वे हँसते हुए दरिया में फोटोशूट पर थे.’ राहुल गांधी ने इस ट्वीट के साथ हैशटैग लिखा है फोटोशूट सरकार. बता दें कि गुरुवार को भी कांग्रेस ने मीडिया के सामने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 फरवरी को जिम कॉर्बेट नेश्नल पार्क में अपने लिए फोटोशूट करवा रहे थे और शाम तक वहीं रहे बजाए इसके की उन्हें पुलवामा हमले की खबर दोपहर में मिल गई थी.
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में चाय के साथ समोसे भी खाए जबकि देश के किसी भी घर में किसी ने उस दिन खाना नहीं खाया था. हालांकि भाजपा ने इसपर जवाब देते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री को हमले के बारे में नेटवर्क की परेशानी के कारण देरी से पता चला था और प्रधानमंत्री हमले के बाद तुरंत वहां से दिल्ली के लिए नहीं निकल पाए क्योंकि मौसम खराब था.
महाराष्ट्र में वोटों की गिनती के बीच खबर आ रही है कि महायुति कल मुंबई…
अब तक मिली खबरों के मुताबिक यह कपल अपनी 8 और 4 साल की दो…
महायुति गठबंधन 210 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं महाविकास अघाड़ी 68 सीटों पर…
झारखंड चुनाव में जेएमएम-कांग्रेस-राजद और वाम दल गठबंधन की जीत का सेहरा सब हेमंत सोरेन…
महाराष्ट्र के शुरूआती रुझानों से खुश होकर भाजपा समर्थकों ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने का…
उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ा उलटफेर मुरादाबाद की मुस्लिम बहुल कुंदरकी सीट पर देखने को…