Rahul Gandhi On PM Narendra Modi: पुलवामा आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहने की कोशिश की है कि पुलवामा हमले की खबर मिलने के घंटों बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फोटोशूट करवाने में व्यस्त रहे. उन्होंने हमले में शहीद हुए जवानों के प्रति असंवेदनशील रवैया दिखाया.
नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने शुक्रवार को एक ट्वीट करके कहने की कोशिश की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुलवामा हमले की जानकारी मिलने के 3 घंटों बाद भी अपने फोटोशूट में व्यस्त रहे. उन्होंने कहा कि लोगों और शहीदों के परिवार वालों के दिलों में दर्द का दरिया था लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दरिया में हंसते हुए फोटोशूट करवा रहे थे.
उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘पुलवामा में 40 जवानों की शहादत की खबर के तीन घंटे बाद भी ‘प्राइम टाइम मिनिस्टर’ फिल्म शूटिंग करते रहे. देश के दिल व शहीदों के घरों में दर्द का दरिया उमड़ा था और वे हँसते हुए दरिया में फोटोशूट पर थे.’ राहुल गांधी ने इस ट्वीट के साथ हैशटैग लिखा है फोटोशूट सरकार. बता दें कि गुरुवार को भी कांग्रेस ने मीडिया के सामने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 फरवरी को जिम कॉर्बेट नेश्नल पार्क में अपने लिए फोटोशूट करवा रहे थे और शाम तक वहीं रहे बजाए इसके की उन्हें पुलवामा हमले की खबर दोपहर में मिल गई थी.
पुलवामा में 40 जवानों की शहादत की खबर के तीन घंटे बाद भी ‘प्राइम टाइम मिनिस्टर’ फिल्म शूटिंग करते रहे।
देश के दिल व शहीदों के घरों में दर्द का दरिया उमड़ा था और वे हँसते हुए दरिया में फोटोशूट पर थे।#PhotoShootSarkar pic.twitter.com/OMY7GezsZN
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 22, 2019
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में चाय के साथ समोसे भी खाए जबकि देश के किसी भी घर में किसी ने उस दिन खाना नहीं खाया था. हालांकि भाजपा ने इसपर जवाब देते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री को हमले के बारे में नेटवर्क की परेशानी के कारण देरी से पता चला था और प्रधानमंत्री हमले के बाद तुरंत वहां से दिल्ली के लिए नहीं निकल पाए क्योंकि मौसम खराब था.