नई दिल्ली: आज यानी शुक्रवार (12 जनवरी) को राष्ट्रीय युवा दिवस है. इस मौके पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi on National Youth Day) ने स्वामी विवेकानंद को याद करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा कि राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर हमें स्वामी विवेकानंद के विचारों को फिर से याद करने की जरुरत है. उन्होंने लिखा कि स्वामी विवेकानंद ने युवाओं की ऊर्जा को ही एक समृद्ध देश का आधार कहा है.
राहुल गांधी ने क्या लिखा?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि आज राष्ट्रीय युवा दिवस पर हमें स्वामी विवेकानंद को याद करने की जरूरत है, जिन्होंने पीड़ित और निर्धन की सेवा को ही सबसे बड़ी तपस्या बताई है. राहुल गांधी ने लिखा कि आज युवाओं को विचार करना ही होगा कि आखिर क्या होगी हमारे सपनों के भारत की पहचान?
- जीवन की गुणवत्ता या सिर्फ भावुकता?
- उत्तेजक नारे लगाता युवा या रोजगार प्राप्त युवा?
- मोहब्बत या नफरत?
‘भावनात्मक मुद्दों का राजनीतिक दुरुपयोग’
कांग्रेस नेता (Rahul Gandhi on National Youth Day) ने लिखा कि आज असली मुद्दों से नजरें फेर कर भावनात्मक मुद्दों का राजनीतिक दुरुपयोग किया जा रहा है. यह देश की जनता के साथ धोखा है. उन्होंने लिखा कि बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई के बीच युवा और गरीब पढ़ाई, कमाई और दवाई के बोझ के अंदर दबा चला जा रहा है. लेकिन सरकार इसे अमृतकाल बता कर उत्सव मना रही है. राहुल ने लिखा कि सत्ता के अहंकार में चूर शहंशाह जमीनी हकीकत से बहुत दूर हो गया है. उन्होंने आगे लिखा कि अन्याय की इस आंधी में न्याय की लौ जलाए रखने के लिए करोड़ों युवा स्वामी विवेकानंद की शिक्षा से प्रेरणा ले कर मेरे साथ न्याय का हक मिलने तक इस संघर्ष में शामिल हो रहे हैं.
Also Read:
- Goa Murder Case: बैग में बेटे की लाश लिए एकदम शांत बैठी थी सीईओ सूचना सेठ, कैब ड्राइवर ने बताई 10 घंटे के सफर की कहानी
- Atal Setu: पीएम मोदी ने देश के सबसे लंबे सी-ब्रिज का किया उद्घाटन