Rahul Gandhi on Narendra Modi Government: राहुल गांधी का नरेंद्र मोदी सरकार पर तंज, बोले- 100 दिन में मिल जाएगी मोदी सरकार से आजादी

Rahul Gandhi on Narendra Modi Government: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार पर तंज कसते हुए एक ट्वीट किया. इस ट्वीट में उन्होंने कहा कि जो लोग आजादी की गुहार लगा रहे हैं उन्हें 100 दिन में नरेंद्र मोदी सरकार से आजादी मिल जाएगी. ये उन्होंने नरेंद्र मोदी के बचाओ-बचाओ के जवाब में लिखा है.

Advertisement
Rahul Gandhi on Narendra Modi Government: राहुल गांधी का नरेंद्र मोदी सरकार पर तंज, बोले- 100 दिन में मिल जाएगी मोदी सरकार से आजादी

Aanchal Pandey

  • January 21, 2019 8:37 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा. उन्होंने मोदी के बचाओ, बचाओ, बचाओ का जवाब देते हुए ट्विटर पर लिखा कि महामहिम मदद के लिए गुहार लाखों बेरोजगार युवा, संकटग्रस्त किसान, वंचित दलित और आदिवासी, सताए गए अल्पसंख्यक, बर्बाद हो गए छोटे व्यापारी की है. वे आपके अत्याचार और अक्षमता से मुक्त होने की गुहार लगा रहे हैं. वे 100 दिनों में मुक्त हो जाएंगे.’

दरअसल हाल ही में पश्चिम बंगाल में भाजपा को आने वाले लोकसभा चुनाव में हराने के लिए विपक्ष की संयुक्त रैली का आयोजन किया गया. कोलकाता में आयोजित इस मेगा रैली को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि अब मोदी सरकार के बुरे दिन आने वाले हैं. पश्चिम बंगाल में उनका खाता नहीं खुलेगा. साथ ही ममता बनर्जी ने मोदी हटाओ और बदल दो, बदल दो, बदल दो, दिल्ली की सरकार बदल दो का नारा दिया.

रैली में संबोधन के दौरान ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए बचाओ, बचाओ, बचाओ भी कहा था. इसी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र और गोवा के कार्यकर्ताओं से बातचीत के दौरान कहा, ‘जिस मंच से ये लोग देश और लोकतंत्र बचाने की बात कह रहे थे, उसी मंच पर एक नेता ने बोफोर्स घोटाले की याद दिला दी. सच्चाई नहीं छिपती. पश्चिम बंगाल में भाजपा का सिर्फ एक विधायक है फिर भी विपक्ष हमसे बहुत डरा हुआ है. क्योंकि हम सच्चाई के मार्ग पर चलते हैं. इसलिए उन्होंने पूरे देश से पार्टियों को एकत्रित किया और बचाओ, बचाओ, बचाओ चिल्ला रहे हैं.’ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इसी बयान पर अपना जवाब दिया.

Mera Booth Sabse Mazboot: कांग्रेस के महागठबंधन को पीएम नरेंद्र मोदी ने सुनाई खरी-खरी, बोले- हमारा जनता से गठबंधन

Mamta Banerjee Mega Rally: बंगाल में ममता बनर्जी की मेगा रैली को झटका, नहीं आएंगे राहुल गांधी-सोनिया गांधी, मायावती ने भी नहीं खोले पत्ते

Tags

Advertisement