नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दुनिया में भारत को अंतरिक्ष में चौथी सबसे बड़ी महाशक्ति बनने पर और ऑपरेशन शक्ति की सफलता पर डीआरडीओ को बधाई दी है तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज भी कसा है. राहुल गांधी ने तंज भरे अंदाज में ट्वीट कर कहा ” शानदार डीआरडीओ, तुम्हारे कार्य पर बेहद गर्व है. इसी के साथ मैं प्रधानमंत्री को वर्ल्ड थिएटर डे की शुभकामनाएं देना चाहता हूं.” बता दें कि दुनियाभर में 27 मार्च को वर्ल्ड थिएटर डे के रूप में मनाया जाता है.
वहीं कांग्रेस दिग्गज नेता और राजस्थान सीएम अशोक गहलौत ने ऑपरेशन शक्ति की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए डीआरडीओ के वैज्ञानिकों को बधाई दी है. इसके साथ ही अशोक गहलौत ने कहा है कि हमारे देश की सुरक्षा में तत्पर डीआरडीओ वैज्ञानिकों को हार्दिक बधाई, जय हिंद.”
बुधवार 27 मार्च देश को संबोधन करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने बताया कि देश बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए अमेरिका, चीन और रूस के बाद अंतरिक्ष में चौथी सबसे बड़ी महाशक्ति बन गया है. पीएम मोदी ने बताया कि हमारे वैज्ञानिकों ने मिशन शक्ति के तहत अंतरिक्ष में 300 किमी दूर एलईओ(LEO)में पूर्व निर्धारित लक्ष्य एक लाइव सैटेसाइट को एंटी सैटेलाइट मिसाइल (A-SAT) से मार गिराया है.
पीएम मोदी ने बताया कि ‘ऑपरेशन शक्ति’ के द्वारा भारत ने अंतरिक्ष शक्ति के रूप में खुद को स्थापित किया है. अब देश को भविष्य में आने वाली चुनौतियों का सामना करने और लोगों के जीवन में अच्छे बदलाव लाने के लिए नई और आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल करना ही होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिशन शक्ति से जुड़े सभी वैज्ञानिकों और सहयोगियों को बधाई देते हुए कहा कि इन सभी इस असाधारण सफलता को प्राप्त करने में बड़ा योगदान दिया है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि देश को अपने वैज्ञानिकों पर गर्व है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत ने अंतरिक्ष के क्षेत्र में जो किया है, उसका मूल उद्देश्य देश का आर्थिक विकास, सुरक्षा और तकनीकि प्रगति है. और यह मिशन शक्ति लोगों के सपनों को सुरक्षित करने की ओर एक बड़ा कदम है.
जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने गांधी मैदान में अवैध रूप…
अगर घर में मजबूत कंटेस्टेंट्स की बात करें तो इस लिस्ट में रजत दलाल, करणवीर…
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के चिलकाना इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।…
हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें कुछ लिखा हुआ…
शबीना कहती है कि 2009 में उसकी शादी हुई थी। दो साल तक औलाद नहीं…