Rahul Gandhi on Mission Shakti Anti Satellite Missile Defence System: ऑपरेशन शक्ति की सफलता के बाद विश्व में भारत को अंतरिक्ष में चौथी सबसे बड़ी महाशक्ति बनने पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने डीआरडीओ को बधाई दी है. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए ''हैप्पी वर्ल्ड थिएटर डे'' विश किया है.
नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दुनिया में भारत को अंतरिक्ष में चौथी सबसे बड़ी महाशक्ति बनने पर और ऑपरेशन शक्ति की सफलता पर डीआरडीओ को बधाई दी है तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज भी कसा है. राहुल गांधी ने तंज भरे अंदाज में ट्वीट कर कहा ” शानदार डीआरडीओ, तुम्हारे कार्य पर बेहद गर्व है. इसी के साथ मैं प्रधानमंत्री को वर्ल्ड थिएटर डे की शुभकामनाएं देना चाहता हूं.” बता दें कि दुनियाभर में 27 मार्च को वर्ल्ड थिएटर डे के रूप में मनाया जाता है.
वहीं कांग्रेस दिग्गज नेता और राजस्थान सीएम अशोक गहलौत ने ऑपरेशन शक्ति की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए डीआरडीओ के वैज्ञानिकों को बधाई दी है. इसके साथ ही अशोक गहलौत ने कहा है कि हमारे देश की सुरक्षा में तत्पर डीआरडीओ वैज्ञानिकों को हार्दिक बधाई, जय हिंद.”
Well done DRDO, extremely proud of your work.
I would also like to wish the PM a very happy World Theatre Day.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 27, 2019
Congratulations to scientists of #DRDO for the success of #MissionShakti and for making India as an elite space power. We are so proud of the achievements and efforts of DRDO towards strengthening the country’s security since its inception in 1958.
Jai Hind…— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 27, 2019
बुधवार 27 मार्च देश को संबोधन करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने बताया कि देश बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए अमेरिका, चीन और रूस के बाद अंतरिक्ष में चौथी सबसे बड़ी महाशक्ति बन गया है. पीएम मोदी ने बताया कि हमारे वैज्ञानिकों ने मिशन शक्ति के तहत अंतरिक्ष में 300 किमी दूर एलईओ(LEO)में पूर्व निर्धारित लक्ष्य एक लाइव सैटेसाइट को एंटी सैटेलाइट मिसाइल (A-SAT) से मार गिराया है.
LIVE : PM Shri @narendramodi's address to the Nation. https://t.co/RBe3RCShie
— BJP (@BJP4India) March 27, 2019
पीएम मोदी ने बताया कि ‘ऑपरेशन शक्ति’ के द्वारा भारत ने अंतरिक्ष शक्ति के रूप में खुद को स्थापित किया है. अब देश को भविष्य में आने वाली चुनौतियों का सामना करने और लोगों के जीवन में अच्छे बदलाव लाने के लिए नई और आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल करना ही होगा.
हमारे वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष में 300 किमी दूर LEO (Low Earth Orbit) में एक लाइव सैटेलाइट को मार गिराया है।
ये लाइव सैटेसाइट जो कि एक पूर्व निर्धारित लक्ष्य था, उसे एंटी सैटेलाइट मिसाइल (A-SAT) द्वारा मार गिराया गया है : पीएम नरेन्द्र मोदी #MissionShakti pic.twitter.com/T5CKuiiZIx
— BJP (@BJP4India) March 27, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिशन शक्ति से जुड़े सभी वैज्ञानिकों और सहयोगियों को बधाई देते हुए कहा कि इन सभी इस असाधारण सफलता को प्राप्त करने में बड़ा योगदान दिया है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि देश को अपने वैज्ञानिकों पर गर्व है.
मैं मिशन शक्ति से जुड़े सभी अनुसंधानकर्ताओं और अन्य सहयोगियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। जिन्होंने इस असाधारण सफलता को प्राप्त करने में योगदान दिया है। हमें हमारे वैज्ञानिकों पर गर्व है: पीएम नरेन्द्र मोदी #MissionShakti pic.twitter.com/kpawv840dv
— BJP (@BJP4India) March 27, 2019
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत ने अंतरिक्ष के क्षेत्र में जो किया है, उसका मूल उद्देश्य देश का आर्थिक विकास, सुरक्षा और तकनीकि प्रगति है. और यह मिशन शक्ति लोगों के सपनों को सुरक्षित करने की ओर एक बड़ा कदम है.