भोपाल: देशभर में लोकसभा चुनाव को लेकर, सभी दलों के नेता अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं। इसी दिशा में मंगलवार को कांग्रेस नेता ने उमरिया में महुआ बीनने वाली महिलाओं से मुलाकात की। उन्होंने महिलाओं से बातचीत करते हुए उनके साथ महुआ भी बीना, फिर कुछ देर बाद दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
राहुल गांधी सोमवार को मध्य प्रदेश के सिवनी और शहडोल लोकसभा निर्वाचन सीटो पर कांग्रेस उम्मीदवारो के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने मध्य प्रदेश आए थे। उन्होंने सिवनी में लोगों को संबोधित किया और फिर शहडोल में भी सभा को संबोधित किया। इसके बाद जब वह वापसी कर रहे थे, तब उनके हेलीकॉप्टर का फ्यूल खत्म हो गया। मौसम खराब हो जाने की वजह से राहुल को अपनी रात शहडोल में ही गुजारनी पड़ी
राहुल को शहडोल से हेलीकॉप्टर से जाना था। लेकिन उन्होंने हेलीकॉप्टर की बजाय सड़क मार्ग को चुना। जब वह सड़क मार्ग से गुजर रहे थे, तब उन्होंने गाड़ी रूकवाई और महुआ बीन रही महिलाओं से मुलाकात की। राहुल ने महुआ अपने हाथ से बीना और टोकरी में रखा। इसके अलावा उन्होंने महिलाओं से उनकी समस्या भी जानी। उन्होंने महिलाओं से कांग्रेस को वोट डालने की भी अपील की। उन्होंने यह भी कहा कि अगर हमारी सरकार बनती है, तो हम आपके हितों की रक्षा के लिए हर मुमकिन कदम उठाएंगे।
यह भी पढ़े-
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…