मध्यप्रदेश दौरे पर राहुल गांधी, जंगल में महुआ चुन रही आदिवासी महिलाओं से की मुलाकात

भोपाल: देशभर में लोकसभा चुनाव को लेकर, सभी दलों के नेता अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं। इसी दिशा में मंगलवार को कांग्रेस नेता ने उमरिया में महुआ बीनने वाली महिलाओं से मुलाकात की। उन्होंने महिलाओं से बातचीत करते हुए उनके साथ महुआ भी बीना, फिर कुछ देर बाद दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

जनसभा को संबोधित करने गए थे राहुल

राहुल गांधी सोमवार को मध्य प्रदेश के सिवनी और शहडोल लोकसभा निर्वाचन सीटो पर कांग्रेस उम्मीदवारो के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने मध्य प्रदेश आए थे। उन्होंने सिवनी में लोगों को संबोधित किया और फिर शहडोल में भी सभा को संबोधित किया। इसके बाद जब वह वापसी कर रहे थे, तब उनके हेलीकॉप्टर का फ्यूल खत्म हो गया। मौसम खराब हो जाने की वजह से राहुल को अपनी रात शहडोल में ही गुजारनी पड़ी

हेलीकॉप्टर की जगह सड़क मार्ग से गए उमरिया

राहुल को शहडोल से हेलीकॉप्टर से जाना था। लेकिन उन्होंने हेलीकॉप्टर की बजाय सड़क मार्ग को चुना। जब वह सड़क मार्ग से गुजर रहे थे, तब उन्होंने गाड़ी रूकवाई और महुआ बीन रही महिलाओं से मुलाकात की। राहुल ने महुआ अपने हाथ से बीना और टोकरी में रखा। इसके अलावा उन्होंने महिलाओं से उनकी समस्या भी जानी। उन्होंने महिलाओं से कांग्रेस को वोट डालने की भी अपील की। उन्होंने यह भी कहा कि अगर हमारी सरकार बनती है, तो हम आपके हितों की रक्षा के लिए हर मुमकिन कदम उठाएंगे।

यह भी पढ़े-

उत्तर पूर्वी दिल्ली के सरकारी स्कूलों की बदहाली देख भड़का दिल्ली HC, शिक्षा विभाग के अधिकारियों को लगाई फटकार

Tags

Latest Umaria News in HindiLok sabha election 2024Rahul Gandhirahul gandhi campaign trailrahul gandhi helicopterrahul gandhi in mprahul gandhi newsRahul gandhi shahdolrahul gandhi tribal womenUmaria Hindi Samachar
विज्ञापन