Rahul Gandhi On Alok Verma Plea Supreme Court Verdict: आज सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा की याचिका पर अपना फैसला सुनाया है. आलोक वर्मा ने नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा जारी आदेश के खालिफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दी थी. सरकार के आदेश के अनुसार आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजा जा रहा था. आलोक वर्मा की इस याचिका पर फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सरकार के आदेश को निरस्त कर दिया है. इस पर राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है और इसके साथ ही नरेंद्र मोदी पर सीधा निशाना साधा है.
नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने आज सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा की याचिका पर सुनवाई करते हुए सरकार को बड़ा झटका दिया है. पिछले साल जुलाई से सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा और स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना के बीच विवाद चल रहा था. इस विवाद के हाई कोर्ट में पहुंचने और सार्वजनिक होने पर सरकार ने दोनों को छुट्टी पर जाने का आदेश दिया था. इस आदेश के खिलाफ आलोक वर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी.
इस याचिका पर आज फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सरकार के आदेश को निरस्त कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के आने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा निशाना साधा है. राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने इस फैसले पर कहा , ‘सीबीआई निदेशक राफेल डील घोटाले की जांच करवाना चाहते थे जिस कारण उन्हें निकाल दिया गया. उन्हें इस जांच को रोकने के लिए रात 1 बजे निकाला सीबीआई पद से हटाया गया. अब जब उन्हें वापस बहाल कर दिया गया है तो कुछ इंसाफ हुआ है.’
राहुल गांधी ने सीधे नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘नरेंद्र मोदी राफेल की जांच रोकना चाहते थे क्योंकि ये सीधे उन तक पहुंचती. अब इंसाफ होगा और पूरे देश को सच्चाई पता चल जाएगी. राफेल पर बहस से नरेंद्र मोदी भाग नहीं सकते. वो इससे कितना भी भाग लें उन्हें कोई नहीं बचा सकता. उन्होने अनिल अंबानी को निजी तौर पर फायदा पहुंचाया और उन्हें जनता का 30 हजार करोड़ दिया. मोदी जी अभी राफेल पर चर्चा करने से भाग रहे हैं, देखते हैं आगे क्या होता है.’