Rahul Gandhi Minimum Income Guarantee scheme: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी और कांग्रेस के नेता तरह-तरह के लोकलुभावन दावे-वादे कर रहे हैं. पिछले साल मोदी सरकार ने यूनिवर्सल बेसिक इनकम (UBI) स्कीम लाने की बात कही थी और अब कांग्रेस अध्यक्ष ने अगले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनने पर गरीबों को न्यूनतम आय की गारंटी देने के लिए एक स्कीम लाने की बात कही है. इन सबके बीच यह जानना जरूरी है कि आखिरकार ये न्यूनतम आय की गारंटी है क्या और इसका किसे और कैसे फायदा मिलेगा.
नई दिल्लीः आगामी लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी और कांग्रेस की तरह से लोकलुभावन दावे हो रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लोगों को साधने के लिए तरह-तरह के वादे-दावे कर रहे हैं. मोदी सरकार द्वारा सवर्णों को 10 फीसदी आरक्षण देने की घोषणा और फिर इसपर संवैधानिक मुहर लगने के बाद जहां इसे बीजेपी का मास्टर स्ट्रोक कहा गया, वहीं 28 जनवरी को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित किसान रैली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा लोकसभा चुनाव में जीत के बाद लोगों को न्यूनतम आय की गारंटी देने की बात को भी कांग्रेस का मास्टर स्ट्रोक कहा जा रहा है. कांग्रेस के सीनियर नेता पी. चिदंबरम ने राहुल गांधी की इस घोषणा के बाद कहा कि यह स्कीम गरीबों के जीवन में महत्वपूर्ण मोड़ साबित होगी. वहीं, मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने इस फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए कहा है कि हिंदुस्तान में न कोई गरीब भूखा रहेगा और न भूखा सोएगा. इन सबके बीच एक बात जानना सबसे जरूरी है कि आखिरकार न्यूनतम आय की गारंटी है क्या?
https://www.youtube.com/watch?v=FLAL3hlBVeY
Some other countries are implementing pilot programmes for #BasicIncome: pic.twitter.com/Vicj4uo7NM
— IndiaSpend (@IndiaSpend) January 28, 2019
No country provides a #UBI to all its citizens, but the state of Alaska, in the United States, since 1982, provides all its citizens, including children, a permanent dividend from mining income to the state. Each person received $1,884 in 2014 and $2,072 in 2015
— IndiaSpend (@IndiaSpend) January 28, 2019
To free money for #UBI, the economic survey suggested removing subsidies that primarily benefit the middle and upper income population such as a subsidy for cooking gas or liquified petroleum gas (LPG), aviation turbine fuel, gold and fertiliser subsidies
— IndiaSpend (@IndiaSpend) January 28, 2019