नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 से पहले राहुल गांधी की अध्यक्षता में चुनावी घोषणा पत्र के लिए कांग्रेस कोर कमिटी की बैठक हुई. बैठक के बाद राहुल गांधी ने मिनिमम इनकम गारंटी योजना की घोषणा की है. राहुल गांधी ने दावा किया है कि 5 करोड़ परिवार के 25 करोड़ लोगों को हर साल 72,000 रुपये देंगे. उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल में हिंदुस्तान ने काफी मुश्किलें सहीं. हम अब गरीबों को न्याय देने जा रहे हैं. मिनिमम इनकम स्कीम की डिटेल्स गर्व के साथ साझा करना चाहता हूं.
राहुल गांधी ने कहा, धमाका होने जा रहा है हैरान मत होना. 1 साल में 20 प्रतिशत गरीब परिवारों के लिए साल के 72 हजार रुपये उनके बैंक अकाउंट में सीधे डाल दिए जाएंगे. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, अगर नरेंद्र मोदीजी देश के सबसे अमीर लोगों को पैसा दे सकती है तो हम सबसे गरीब लोगों को पैसा दे सकते हैं. याद रखिए मैंने 10 दिन में कर्जा माफ का वादा किया था और पूरा किया.
राहुल गांधी ने कहा-
– गरीब परिवारों को सामाजिक न्याय देंगे.
– 20 फीसदी सबसे गरीब परिवारों को साल में 72 हजार रुपये देंगे.
– 12,000 रुपये न्यूनतम प्रति महीने मिलेंगे.
– 5 करोड़ फैमिली और 25 करोड़ लोगों को साल में 72 हजार रुपये न्यूनतम आय की गारंटी मिलेगी.
– पायलट प्रोजेक्ट के बाद इसे परमानेंट कर दिया जाएगा.
उन्होंने कहा, सारी कैलकुलेशन हो गई है. इसके लिए लगनेवाले पैसे का भी हमने हिसाब कर लिया है. चिदंबरम जी और हमारी जो टीम इस पर काम कर रही है वह आपसे पूरी डिटेल साझा करेगी. यह आर्थिक तौर पर पूरी तरह से संभव है. हिंदुस्तान की गरीबी पर हमने फाइनल वार किया है. अगर मोदी अमीरों को पैसा दे सकते हैं तो फिर कांग्रेस गरीबों को भी पैसा दे सकती है.
राहुल गांधी ने कहा, लोग मुझसे पूछते हैं कि ये मिनिमम आमदनी की लाइन क्या होगी तो लाइन जो है 12,000 रुपये महीने की होगी. हम सबसे गरीब लोगों की पहचान कर उन्हें गरीबी से हमेशा के लिए निकालना चाहते हैं.
महाकुंभ 2025 को लेकर सियासत भी खूब हो रही। हिंदू संतों ने ऐलान किया है…
गोविंदा और सलमान खान ने पार्टनर में एक साथ काम किया था। फैंस इसके सीक्वल…
अमेरिका के वाशिंगटन में गुरुवार शाम को हुई गोलीबारी में कम से कम चार से…
ग्राम प्रधान के बेटे समेत आधा दर्जन लोगों ने मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए…
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट से बाहर…
जहां एक तरफ सोशल मीडिया के फायदे हैं, तो दूसरी तरफ इसके नुकसान भी हैं.…
View Comments
जिसको मैथ का हिसाब किताब नहीं आता वह दुनिया को क्या देगा पहले वह अपनी संपत्ति का हिसाब बता दे 90000000 कहां से आए