नई दिल्ली. 2019 लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने बिगुल फूंक दिया है. पार्टी अध्यक्ष और अमेठी से सांसद राहुल गांधी इस बार तीन सीटों से चुनाव लड़ सकते हैं. सियासी गलियारों में चर्चा है कि राहुल गांधी महाराष्ट्र के नांदेड़ और मध्य प्रदेश की किसी सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. नांदेड़ महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण का गृह नगर है. चव्हाण के एक बयान के बाद नांदेड़ से राहुल गांधी के चुनाव लड़ने की अटकलें पुख्ता होती नजर आ रही हैं.
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चव्हाण ने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष हैं और किसी भी सीट पर जीत सकते हैं. वह अगर नांदेड़ से चुनाव लड़ने की इच्छा जताएंगे तो उनका स्वागत है. राहुल गांधी साल 2004 में भारतीय राजनीति में आए थे. वह तीन बार अमेठी से सांसद रहे हैं. पहली बार साल 2004 में उन्होंने चुनाव जीता था. उसके बाद यहीं से 2009 और 2014 में मोदी लहर के बावजूद उन्होंने बीजेपी की स्मृति ईरानी को हराकर जीत हासिल की थी.
दो लोकसभा चुनावों में राहुल गांधी ने अपने विरोधियों को 3 लाख या उससे ज्यादा के अंतर से हराया था. 2004 में उन्होंने प्रतिद्वंदियों को 2 लाख 90 हजार, 2009 में 3 लाख 70 हजार से ज्यादा वोटों से मात दी थी. लेकिन 2014 में राहुल और ईरानी का मुकाबला बेहद कड़ा था. ईरानी उनसे 1 लाख 7 हजार वोटों से ही हारी थीं. इस बार भी बीजेपी राहुल के खिलाफ अमेठी से राहुल गांधी को खड़ा करने की तैयारी कर रही है. स्मृति अकसर अमेठी का दौरा कर वहां परियोजनाओं का उद्धाटन करती रहती हैं.
बिहार में 70वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा को लेकर छात्रों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है।…
गुजरात के अहमदाबाद में 2 महीने का बच्चा इस वायरस से पॉजिटिव पाया गया है।…
यूपी के हाथरस जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
पटना सिविल कोर्ट से प्रशांत किशोर को जमानत मिल गई है। सुबह 4 बजे करीब…
गोरखपुर में एक महिला ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज में कार्यरत डॉक्टर की पत्नी पर गंभीर…
अगर आपको अपने शुगर लेवल में कोई भी कंट्रोल देखने को नहीं मिल रहा है…