Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 19 साल बाद कांग्रेस को मिलेगा नया अध्यक्ष, गुजरात चुनाव से पहले होगा राहुल गांधी का प्रमोशन !

19 साल बाद कांग्रेस को मिलेगा नया अध्यक्ष, गुजरात चुनाव से पहले होगा राहुल गांधी का प्रमोशन !

अध्यक्ष पद के लिए राहुल गांधी एकमात्र उम्मीदवार होने की संभावना है. चुनाव आयोग द्वारा दी गई मोहलत के तहत पार्टी को 31 दिसंबर तक अध्यक्ष की चुनाव प्रक्रिया पूरी करनी है.

Advertisement
Rahul Gandhi
  • November 19, 2017 10:49 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस अध्यक्ष बनाया जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो 19 साल बाद कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिलेगा. सूत्रों के अनुसार 20 नवंबर से कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है. सोमवार को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक है. मौजूदा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में यह बैठक होगी. कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक में अध्यक्ष पद के चुनाव की तारीख तय की जाएगी. चुनाव की अधिसूचना जारी होने से लेकर उम्मीदवारों के नामांकन से लेकर नाम वापसी और मतदान की तारीखों का एलान किया जाएगा. हालांकि उपाध्यक्ष राहुल गांधी का निर्विरोध नया अध्यक्ष चुना जाना तय माना जा रहा है. बता दें कि 1998 से सोनिया गांधी कांग्रेस की अध्यक्ष हैं.

कांग्रेस सेंट्रल इलेक्शन कमेटी ने सोनिया गांधी को चुनाव का प्रस्तावित शेड्यूल दे दिया था. इसपर उन्होंने विचार कर लिया है. अब कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मीटिंग में इसपर मुहर लगाई जाएगी. इसके बाद कल तय हो जाएगा कि राहुल गांधी कब कांग्रेस अध्यक्ष बनेंगे. सोनिया गांधी की ओर से कांग्रेस कार्य समिति की बैठक बुलाए जाने के साथ ही राहुल के कांग्रेस अध्यक्ष बनने का रास्ता पूरी तरह से साफ हो गया है. अगर कांग्रेस अध्यक्ष के लिए सिर्फ राहुल गांधी ही नॉमिनेशन भरते हैं और कोई दूसरा उम्मीदवार मैदान में नहीं उतरता है, तो एक दिसंबर को ही राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा कर दी जाएगी.

बता दें कि कांग्रेस की निर्णय करने वाली सर्वोच्च संस्था सीडब्ल्यूसी की बैठक 10, जनपथ पर सुबह साढ़े दस बजे प्रस्तावित है. CWC की बैठक पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी के अगला अध्यक्ष बनने का रास्ता साफ करेगी. सूत्रों ने कहा कि अध्यक्ष पद के लिए राहुल के अकेले उम्मीदवार रहने की संभावना है. चुनाव का पूरा कार्यक्रम 10 से 15 दिन का रहने की उम्मीद है. हालांकि राहुल के सामने किसी अन्य के चुनाव नहीं लड़ने की संभावना को देखते हुए माना जा रहा है कि इसकी घोषणा अवधि पूरी होने से पहले कर दी जाएगी.

गुजरात विधानसभा चुनाव 2017: कांग्रेस CEC बैठक में आज लग सकती है उम्मीदवारों के नामों पर मुहर

Tags

Advertisement