September 8, 2024
  • होम
  • Punjab Election 2022: छह फरवरी को राहुल गांधी पंजाब के मुख्यमंत्री उम्मीदवार की करेंगे घोषणा?

Punjab Election 2022: छह फरवरी को राहुल गांधी पंजाब के मुख्यमंत्री उम्मीदवार की करेंगे घोषणा?

  • WRITTEN BY: Girish Chandra
  • LAST UPDATED : February 3, 2022, 7:11 pm IST

Punjab Election 2022 

पंजाब. Punjab Election 2022 पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने लगभग अपने सभी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. सभी जानना चाहते है कि आखिर पार्टी इस बार किसे अपना सीएम उम्मीदवार घोषित करती है. पार्टी के सीएम चेहरे को लेकर पहले खबरें सामने थी कि पार्टी 2 फ़रवरी को अपने उम्मीदवार का नाम सबके सामने रखेगी, हलाकि अब पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने इसको लेकर एक खुलासा किया है और कहा है कि वे 6 फ़रवरी को कांग्रेस नेता राहुल गाँधी से मुलाकात करेंगे और उसी दिन पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष पंजाब के सीएम चेहरे की आधिकारिक घोषणा करेंगे।

ख़बरों के मुताबिक 6 फ़रवरी को राहुल गाँधी खुद पंजाब का दौरा करेंगे और उसी दिन सीएम चेहरे का ऐलान करेंगे। वहीँ दूसरी ओर पंजाब कांग्रेस में सीएम चेहरे को लेकर पार्टी के अंदर कलह का माहौल है, एकओर जहा नवजोत सिंह सिद्धू सीएम के लिए अपनी दावेदारी रख चुके है, वहीँ दूसरीओर चरणजीत सिंह चन्नी भी अपने पीछे 45 विधायकों के समर्थन की बात कह चुके है. यदि पार्टी सीएम चेहरे के लिए चन्नी के नाम को आगे रखती है तो पंजाब कांग्रेस में एक नया मोड़ देखने को मिल सकता है.

कांग्रेस से कौन होगा सीएम का उम्मीदवार?

पंजाब में कांग्रेस के मुख्यमंत्री चेहरे के लिए अटकले तेज हो गई है. हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर किसे कांग्रेस पार्टी इस पद के लिए आगे करती है. हलाकि कुछ समय पहले कांग्रेस की ओर से एक वीडियो शेयर किया गया था, जिसमें इस बात का संकेत दिया गया था कि पार्टी का नेतृत्व प्रदेश में कौन करेगा। पार्टी की ओर से शेयर किए गए वीडियो में एक्टर सोनू सूद नजर आए थे, जिसमें वे बोल रहे थे कि मुख्यमंत्री बैकबेंचर ही होना चाहिए. वो ऐसा हो जिसे खुद न कहना पड़े कि वो डिजर्व करता है. वीडियो में चरणजीत सिंह चन्नी की फोटो दिखाई गई थी, जो दर्शाती है कि शायद इस बार पार्टी सीएम चन्नी को ही मैदान में उतारेगी।

यह भी पढ़ें:

RRB NTPC CBT 2 Group D New Exam Date: NTPC, ग्रुप D परीक्षा हो सकता है रिशिड्यूल, अप्रैल या मई में होगी परीक्षा

Gujarati Family Death Case अमेरिका में प्रवेश कराने के लिए दिए थे मृतक परिवार ने 75 लाख रुपए, मानव तस्करी  

 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन