September 19, 2024
  • होम
  • भरी संसद में राहुल गांधी ने PM मोदी को लेकर की ऐसी भविष्यवाणी, बीजेपी वाले हैरान

भरी संसद में राहुल गांधी ने PM मोदी को लेकर की ऐसी भविष्यवाणी, बीजेपी वाले हैरान

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : July 29, 2024, 6:54 pm IST

नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को बजट भाषण के दौरान नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर बड़ा दावा करते हुए कहा कि उनके भाषण के दौरान वह (पीएम मोदी) कभी भी सदन में नहीं आएंगे. इसके साथ ही उन्होंने बजट पेश करने से पहले हुई हलवा सेरेमनी की तस्वीर दिखाते हुए जातिगत जनगणना की मांग की.

हलवा सेरेमनी में दलित-आदिवासी नहीं

राहुल गांधी ने लोकसभा में हलवा सेरेमनी की एक तस्वीर दिखाई. उन्होंने कहा कि इस तस्वीर में कोई भी अधिकारी आदिवासी या दलित नहीं है. राहुल ने कहा कि जब देश का हलवा बंट रहा था तो वहां पर कोई भी दलित या आदिवासी मौजूद नहीं था. उन्होंने कहा कि इन्हीं सब वजहों से देश में जाति जनगणना होना जरूरी है.

जातिगत जनगणना से बदल जाएगा देश

इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि जातिगत जनगणना होने से हमारा देश बदल जाएगा. उन्होंने अपने भाषण के दौरान बीजेपी सरकार को चक्रव्यूह को बताया. राहुल ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर बीजेपी को लगता है कि इस देश के युवा और पिछड़े अभिमन्यू हैं और वो बीजेपी सरकार के चक्रव्यूह को भेद नहीं पाएंगे तो मैं उनको बता देना चाहता हूं कि इस देश का युवा और पिछड़ा वर्ग अर्जुन है और वो इस चक्रव्यूह को जरूर तोड़ेगा.

यह भी पढ़ें-

सरकार ने एक छुरा पीठ में और दूसरा छाती में मारा, मिडिल क्लास का दर्द बयां कर बोले राहुल गांधी

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन