नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अक्सर केंद्र सरकार को महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर घेरते रहते हैं. वहीं, राहुल गांधी ने एक बार फिर से मोदी सरकार को बेरोजगारी के मुद्दे पर हमला बोला है. इसी बीच उन्होंने ने केंद्र सरकार को तानशाह करार दिया है. सांसद राहुल गांधी ने कहा कि सरकार युवाओं को बेरोजगार बनाकर करोड़ो परिवारों को तोड़ रही हैं. उन्होंने अपना हक मांग रहे अभ्यार्थियों का एक वीडियो भी पोस्ट किया है.
बता दें कि इससे पहले भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पिछले पांच सालों के दौरान 20 से 24 साल के युवाओं में कथित तौर पर दोगुनी बेरोजगारी दर होने को लेकर भी पीएम मोदी पर कटाक्ष किया था.
दरअसल, राहुल गांधी ट्वीट में लिखा कि, ”मोदी सरकार से सवाल मत पूछो, शांतिपूर्ण प्रदर्शन मत करो, अपनी आवाज़ मत उठाओ, नए भारत में हक मांगने पर गिरफ़्तारी होगी. ये तानाशाह सरकार युवाओं को बेरोज़गार बना कर, करोड़ों परिवारों की आस तोड़ कर देश का भविष्य उजाड़ रही है.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पिछले 5 सालों के दौरान 20 से 24 साल के युवाओं में बेरोजगारी रेट दोगुनी होने पर शुक्रवार को भी सत्ता में बैठी मोदी सरकार पर हमला बोला था. राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तंज करते हुए पूछा था कि क्या प्रधानमंत्री ‘झूठ’ के लिए देश के नौजवान ‘गुमराह’, ‘विश्वासघात’ और ‘धोखे’ जैसे ‘असंसदीय’ शब्दों का इस्तेमाल कर सकते हैं.
वहीं, वायनाड से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने 15 जुलाई को ट्वीट में लिखा था कि “देश निराशा की गर्त में डूबा है.” ये आपके ही शब्द हैं ना, प्रधानमंत्री जी? उस वक़्त आप जितना शोर मचाते थे, आज रूपए की कीमत तेज़ी से गिरती देखकर उतने ही चुप हैं. राहुल गांधी ने इस ट्वीट में हैशटैग अबकी बार 80 पार लिखते हुए मोदी सरकार पर बेरोजगारी (Unemployment) और महंगाई को लेकर सवाल खड़े किए थे.
क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में टॉप 3 में शामिल हुआ भारत, पाकिस्तान को पछाड़ा
तेज गेंदबाज ने कोहली को किया गलत साबित, ओवल में आया बुमराह नाम का तूफान
तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक बाइक सवार…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रतियोगी पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर…
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…