भाजपा पर भड़के राहुल गांधी, आदिवासियों की जमीन हड़पने की तैयारी

नई दिल्ली : लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. शनिवार (19 अक्टूबर, 2024) को रांची में संविधान सम्मान सम्मेलन में उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी आदिवासियों की जमीन हड़पना चाहती है और उनकी पहचान को जड़ से मिटाना चाहती है. भाषण के […]

Advertisement
भाजपा पर भड़के राहुल गांधी, आदिवासियों की जमीन हड़पने की तैयारी

Manisha Shukla

  • October 19, 2024 6:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली : लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. शनिवार (19 अक्टूबर, 2024) को रांची में संविधान सम्मान सम्मेलन में उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी आदिवासियों की जमीन हड़पना चाहती है और उनकी पहचान को जड़ से मिटाना चाहती है. भाषण के दौरान राहुल गांधी ने इशारों-इशारों में चुनाव आयोग (EC) पर भी कटाक्ष किया.

राहुल गांधी ने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि संविधान 70-80 साल पुराना नहीं है. संविधान बनाने के पीछे की सोच हजारों साल पुरानी है. ये जो लड़ाई चल रही है, वो भी हजारों साल पुरानी है. जो लड़ाई चल रही है वो संविधान और मनुस्मृति के बीच की है और ये लड़ाई हजारों साल पुरानी है. जब मैंने देश के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट देखी तो उसमें दलितों, आदिवासियों और ओबीसी का नाम नहीं था. वही लोग हलवा बांट रहे हैं और वही लोग हलवा खा भी रहे हैं.

आदिवासियों को ‘वनवासी’ कहते हैं

राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा कि जब भाजपा के लोग आदिवासियों को ‘वनवासी’ कहते हैं, तो वे क्या करने की कोशिश कर रहे हैं? वे आपकी जीवन पद्धति, आपके इतिहास, आपके विज्ञान को नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं, जिसका आप हजारों सालों से पालन करते आ रहे हैं।

 आदिवासी उपेक्षित

राहुल गांधी ने दावा किया कि राष्ट्रपति आदिवासी हैं। पहली बार कोई आदिवासी राष्ट्रपति बना लेकिन जब संसद का उद्घाटन हुआ और राम मंदिर का उद्घाटन हुआ तो उन्हें आमंत्रित नहीं किया गया। ऐसा इसलिए क्योंकि वे आदिवासी हैं। उनकी जगह बड़े उद्योगपतियों को बुलाया गया, क्या यह संविधान का अपमान नहीं है?

जाति जनगणना जरुर करवाएंगे

राहुल गांधी ने कहा कि हमें समाज का एक्स-रे चाहिए और जाति जनगणना से वह हो जाएगा। हमें इसके जरिए सामाजिक न्याय देना है। हम जाति जनगणना करवाएंगे और 50 प्रतिशत आरक्षण की बाधा को भी तोड़ेंगे, चाहे बीजेपी कुछ भी कर ले, हम जाति जनगणना करवाकर मानेंगे। बीजेपी सारी एजेंसियों को अपने नियंत्रण में कर लिया है और मनमाने ढंग से उनका उपयोग कर रही है।

 

यह भी पढ़ें :

दाऊद इब्राहिम से मिले शरद पवार… प्रकाश अंबेडकर ने खोले NCP के राज

बड़ी खबरबहराइच हिंसा में नया खुलासा: पुलिस भाग गई थी, गुस्से में सीएम योगी, नपेंगे कई अफसर

Advertisement