नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केरल की वायनाड लोकसभा सीट छोड़ने का ऐलान किया है. राहुल अब अपनी मां की सीट यानी रायबरेली से सांसद बने रहेंगे. वायनाड से उनकी बहन प्रियंका गांधी चुनाव लड़ेंगी. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में राहुल गांधी ने केरल की वायनाड और उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से जीत हासिल की है.
कांग्रेस पार्टी ने सोमवार शाम को करीब 2 घंटे तक बैठक करने के बाद यह फैसला लिया है. मालूम हो कि राहुल गांधी भी रिजल्ट के दिन यानी 4 जून को प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी इसका संकेत दिया था. उस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश को तो स्पेशल थैंक्यू बोला था, लेकिन जब वे 2 जून को वायनाड पहुंचे तो वहां पर कहा था- मैं अभी दुविधा में हूं. मैं कौन-सी सीट अपने पास रखूं और कौन-सी सीट छोड़ दूं. मुझे उम्मीद है, मैं जो भी फैसला लूंगा, उससे सभी लोग खुश होंगे.
बता दें कि भारतीय संविधान के तहत कोई भी व्यक्ति एक साथ संसद के दोनों सदनों या फिर संसद और राज्य विधानसभा का सदस्य नहीं हो सकता है. इसके साथ ही न ही वो एक सदन में एक से अधिक सीटों का प्रतिनिधित्व कर सकता है. संविधान के अनुच्छेद 101 (1) में जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 68 (1) के तहत अगर कोई नेता दो लोकसभा या विधानसभा सीटों से चुनाव जीतता है, तो फिर उसे परिणाम घोषित होने के 14 दिन के अंदर ही एक सीट छोड़नी होती है. अगर वह एक सीट नहीं छोड़ता है, तो फिर उसकी दोनों सीटें रिक्त घोषित हो जाती हैं.
ये NDA का मंत्रिमंडल नहीं ‘परिवार मंडल’ है…मोदी कैबिनेट पर राहुल गांधी का बड़ा हमला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…