कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 31 अगस्त को कैलाश-मानसरोवर यात्रा पर रवाना हुए थे. उन्होंने 5 सितंबर को आधिकारिक ट्विटर हैंडल से राक्षस तल का एक फोटो ट्वीट किया था, जिस पर बीजेपी नेता प्रीति गांधी और ट्रोल आर्मी ने सवाल दागे. उनसे पूछा गया कि वह मानसरोवर में हैं भी या गूगल से फोटो चोरी करके डाल रहे हैं. सच क्या है जानिए.
नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों कैलाश मानसरोवर यात्रा पर हैं. राहुल ने 5 सितंबर को आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक फोटो पोस्ट किया था, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था- राक्षस तल का शानदार नजारा. लेकिन इस तस्वीर पर बवाल मच गया है. कई लोगों का दावा है कि राहुल गांधी ने यह फोटो गूगल से चुराकर ट्वीट किया है.
बीजेपी सांसद सुब्रमण्यन स्वामी ने लिखा, राक्षस तल वह सरोवर है, जहां रावण ने शिव के वरदान के लिए तपस्या की थी. अगर गलती से बुद्धू ने उसका पानी पी लिया तो वह स्वस्थ तौर पर वापस नहीं आ पाएंगे. वहीं बीजेपी की सोशल मीडिया इंचार्ज प्रीति गांधी ने ट्वीट कर लिखा, राहुल आप इंटरनेट से फोटो डाउनलोड कर ट्वीट क्यों कर रहे हैं, क्या आप मानसरोवर में हैं या कहीं और? इन दोनों के अलावा राष्ट्रवादी ट्रोल आर्मी ने भी यही सवाल उठाया.
आखिर मामला क्या है: दरअसल राहुल गांधी ने जो राक्षस ताल की एक तस्वीर ट्वीट की थी. यह पूरा मामला एक स्क्रीनशॉट का है, जिसका लिंक किसी के पास नहीं है. यह इमेज जस्टडायल की वेबसाइट से ली गई है, जो राहुल गांधी ने अपने जस्टडायल अकाउंट पर पोस्ट की थी, जिसके बाद उसे ट्वीट किया गया. इसका मतलब है कि गूगल सर्च करने पर जो तस्वीर लोगों को दिख रही है, वह राहुल गांधी के अकाउंट से ही पोस्ट की गई थी.
इस फोटो पर राहुल से पूछे गए सवाल:
The stunning beauty of lake Rakshas Tal.#KailashYatra pic.twitter.com/GXYsR4hjAT
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 5, 2018
ट्रोल्स को एेसे दिया जवाब: मानसरोवर यात्रा पर सवाल उठाने वाली बीजेपी नेता प्रीति गांधी और राष्ट्रवादी ट्रोल आर्मी को जवाब देने के लिए राहुल गांधी ने शुक्रवार को मानसरोवर यात्रा के कई फोटो और वीडियोज शेयर किए. इसमें उनके साथ कई और तीर्थयात्री भी नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों के साथ राहुल ने ट्विटर पर लिखा, शिव ही सृष्टि हैं. इससे पहले भी राहुल ने कई फोटो शेयर की थीं, जिसमें उन्होंने लिखा था, यहां बेहद शांति है और नफरत का माहौल नहीं है. राहुल गांधी 31 अगस्त को पवित्र कैलाश मानसरोवर यात्रा पर रवाना हुए थे.
बीजेपी नेताओं ने पूछा:
ट्रोल्स के ट्वीट :
राहुल गांधी का जस्टडायल अकाउंट:
Leaving all the haters behind, Congress President @RahulGandhi sets the pace during his #KailashYatra. Can you keep up? pic.twitter.com/aphQ8B6CAn
— Congress (@INCIndia) September 7, 2018
#WATCH:Congress President Rahul Gandhi during #KailashMansarovarYatra with other pilgrims pic.twitter.com/G4XUjss0zu
— ANI (@ANI) September 7, 2018
Congress President Rahul Gandhi during #KailashMansarovarYatra with other pilgrims pic.twitter.com/hMLqL6KzOw
— ANI (@ANI) September 7, 2018
Shiva is the Universe. #KailashYatra pic.twitter.com/1do7SW9eb4
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 7, 2018
राहुल गांधी ने शेयर की कैलाश मानसरोवर की शानदार तस्वीरें, कहा- यहां वही आता है, जिसे बाबा बुलाते हैं