Rahul Gandhi Jammu Kasmhir Visit: जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जान के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 24 अगस्त शनिवार को जम्मू-कश्मीर पहुंच सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक श्रीनगर के दौरे पर राहुल गांधी के साथ 09 दलों के विपक्षी नेता भी मौजूद रहेंगे.
नई दिल्ली. जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को श्रीनगर पहुंच सकते हैं. सूत्रों की मानें तो श्रीनगर के दौरे पर राहुल गांधी के साथ 9 अन्य विपक्षी नेता भी मौजूद रहेंगे. हालांकि राहुल गांधी या कांग्रेस की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. इससे पहले जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यापाल मलिक ने राहुल गांधी को कश्मीर आने का निमत्रंण दिया था.
विपक्षी दल के नेताओं में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, सीपीआई के डी राजा, सीपीएम के सीताराम येचुरी और आरजेडी के मनोज झा प्रतिनिधिमंडल में शामिल होंगे.
A delegation of Opposition party leaders to visit SRINAGAR tomorrow. Congress leaders Rahul Gandhi, Ghulam Nabi Azad, Anand Sharma, CPI's D Raja, CPI(M)'s Sitaram Yechury, RJD's Manoj Jha will also be a part of the delegation. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/wkXdRv6CbN
— ANI (@ANI) August 23, 2019
राहुल गांधी विपक्षी नेताओं के साथ श्रीनगर जाएंगे वह स्थानीय नेताओं और लोगों से मुलाकात करेंगे.इससे पहले राहुल गांधी ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर में हिंसा की कुछ रिपोर्टें सामने आईं हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पारदर्शी तरीके से इस मामले पर चिंता व्यक्त करनी चाहिए.
राहुल गांधी और 9 विपक्षी दलों के नेताओं के श्रीनगर जाने की खबर के बाद जम्मू-कश्मीर के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने राजनीतिक नेताओं से अनुरोध किया जाता है कि वे श्रीनगर की यात्रा पर न जाएं, क्योंकि वे इससे अन्य लोगों को असुविधा में डाल सकते हैं. घाटी के कई क्षेत्रों में प्रतिबंध है और उनके जाने की वजह से हालात बिगड़ सकते हैं.
Department of Information and Public Relations, #JammuAndKashmir Government: Political leaders are requested to cooperate and not visit Srinagar as they would be putting other people to inconvenience. They would also be violating restrictions that are still there in many areas. pic.twitter.com/eUdLc51qsf
— ANI (@ANI) August 23, 2019
कश्मीर के हालात पर राहुल गांधी की टिप्पणी पर नराजगी जाहिर करते हुए जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्य पाल मलिक ने कांग्रेस नेता पर निशाना साधाते हुए कहा कि वह घाटी का दौरा करें और जमीनी हालात का जायजा लें, इसके लिए वह उन्हें विमान भेजेंगे.
आखिरकार कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के गवर्नर सत्य पाल मलिक के आमंत्रण को स्वीकार कर लिया है.