नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इस वक्त अमेरिका के दौरे पर हैं. इस बीच मंगलवार को उन्होंने सिख समुदाय को लेकर विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा कि भारत में इस बात की लेकर लड़ाई चल रही है कि एक सिख को पगड़ी और कड़ा पहनने दिया जाए या फिर नहीं. इसके साथ ही उन्होंने सवाल उठाया कि क्या भारत में एक सिख गुरुद्वारे जा सकता है.
बता दें कि राहुल के इस बयान को लेकर देश में बवाल खड़ा हो गया है. तमाम सिख नेताओं ने कांग्रेस सांसद के इस बयान की निंदा की है. बीजेपी के प्रवक्ता आरपी सिंह ने तो यहां तक कह दिया है कि वे उन्हें (राहुल) कोर्ट में घसीटेंगे.
इस बीच आइए हम आपको 5 ऐसे सबूत देते हैं जिससे साफ पता चलता है कि राहुल द्वारा अमेरिका में कही गई बातें झूठी हैं.
सबूत नंबर-1) बाइक चलाते समय सरदार के लिए पगड़ी ही काफी होती है, उन्हें हेलमट लगाना जरूरी नहीं है.
सबूत नंबर-2) देश में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, सेना के अध्यक्ष, गृह मंत्री, मुख्यमंत्रियों की ऐसी लंबी लिस्ट है, जो सिख समुदाय से रही है.
सबूत नंबर-3) देश के दूर-दराज गांवों में पगड़ी पहने हुए सिख मिल जाएंगे. इसके साथ ही काफी संख्या में गुरुद्वारे भी मिल जाएंगे.
सबूत नंबर-4) भारत में एक सिख कृपाण पहनकर फ्लाइट में चढ़ सकता है.
सबूत नंबर-5) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी गुरुद्वारा जाते हैं, वह खुद पगड़ी पहने रखते हैं.
आरक्षण खत्म करने के बारे में सोचना भी मत! अमेरिका में राहुल के बयान पर चिराग ने दी चेतावनी
पाकिस्तानी नागरिकों के विदेश में भीख मांगने और ड्रग तस्करी, मानव तस्करी और अन्य आपराधिक…
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…