नई दिल्ली: बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस के बैंक अकाउंट फ्रीज करने के आरोपों का जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी अल्पज्ञानी हैं और उनका मार्केट अभी डाउन चल रहा है. इसी वजह से वे […]
नई दिल्ली: बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस के बैंक अकाउंट फ्रीज करने के आरोपों का जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी अल्पज्ञानी हैं और उनका मार्केट अभी डाउन चल रहा है. इसी वजह से वे इस तरह के आरोप लगा रहे हैं.
पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राहुल गांधी को इस मामले पर माफी मांगनी चाहिए. कांग्रेस पार्टी के दफ्तर से अभी काफी ज्ञान दिया गया है. मैं आज की कांग्रेस की सामूहिक प्रेस कॉन्फ्रेंस देखने के बाद यह पक्के तौर पर कह सकता हूं कि ये हार की हताशा में उनकी ओर से नया बहाना ढूंढा गया है. भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि राहुल गांधी को भारत के लोकतंत्र को शर्मसार नहीं करना चाहिए. अगर जनता ने कांग्रेस को नकार दिया है तो इसमें हम क्या कर सकते हैं.
रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा कि राहुल गांधी कहना चाहते हैं कि अगर कांग्रेस का अकाउंट फ्रीज हुआ है तो देश का अकाउंट फ्रीज हुआ है. आपने इस देश में झूठ बोला है, हमें गाली दी है, देश सब सुन रहा है. आपको इतना अधिकार दिया गया है और आप कहते हैं कि यहां लोकतंत्र नहीं है. विदेशों में जाकर आप कहते रहते हैं कि हमारे यहां लोकतंत्र नहीं है और अब यहां भी ये कह दिया. भाजपा नेता ने कहा कि राहुल का अल्पज्ञान हमेशा समस्या पैदा करता है.
Congress News: कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज, खड़गे का केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप