Rahul Gandhi in Shimla Vacation: 5 हुए राज्यों में विधानसभा चुनावों के प्रचार में मशगूल रहे कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों अपनी बहन प्रियंका के परिवार संग शिमला में छुट्टियां मना रहे हैं. इस दौरान उन्होंने बिना परमिशन के ड्रोन उड़ाया.
नई दिल्ली. कांग्रेस ने लंबे समय बाद शानदार वापसी की है. कांग्रेस ने राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में अपनी सरकार बनाई. हाल ही में हुए पांच विधानसभा चुनावों में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जमकर प्रचार किया, पक्ष में नतीजे आने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राहत की सांस ली. चुनाव प्रचार और बैठकों से कुछ समय के लिए खुद को आराम के देने के लिए राहुल गांधी शिमला पहुंच गए.
जहां वह पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की थकान मिटाएंगे. राहुल गांधी के शिमला में बहन प्रियंका वाड्रा के साथ पहुंचे हैं. प्रियंका के बच्चे भी उनके साथ हैं. राहुल गांधी छराबड़ा स्थित एक निजी होटल में ठहरे हैं.
छुट्टियां मना रहे राहुल गांधी ने बिना परमिशन के शिमला स्थित छराबड़ा में ड्रोन उड़ाया. बहन प्रियंका के घर की फोटो और वीडियो लेने के लिए राहुल गांधी ने ड्रोन उड़ाया. इसके साथ ही उन्होंने आस-पास की जगह की वीडियो ली. राहुल गांधी ने करीब 40 से 50 फुट तक ड्रोन उड़ाया.
RG in Shimla with his Sister Priyanka @INCIndia @RahulGandhi @divyaspandana pic.twitter.com/FwyjYaCNoE
— Adv.Soumyadipta Roy (@soumodiptoroyy) December 18, 2018
एक वेबसाइट की खबर के मुताबिक राहुल गांधी ने ड्रोन उड़ान के लिए अनुमति नहीं ली. जबकि ड्रोन उड़ाने के लिए नियमों के अनुसार परमिशन लेना जरूरी होता है. राहुल गांधी चुनावी थकान मिटाने के लिए बहन प्रियंका और उनके दो बच्चों के साथ शिमला पहुंचे हैं.
बुधवार को राहुल गांधी और प्रियंका सुबह छराबड़ा स्थित घर पर पहुंचे. नो ड्रोन जोन में सभी हवाई अड्डे, तटीय सीमा, अंतरराष्ट्रीय सीमा सभी राज्यों की राजधानी में स्थित सचिवालय, सैन्य क्षेत्र के स्थान शामिल हैं. नियम के अनुसार अंतरराष्ट्रीय सीमा से कम से कम 25 किलोमीटर दूर होने पर ही ड्रोन उड़ाने की इजाजत है.