भुवनेश्वर. लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ओडिशा के दौरे पर है. राहुल गांधी ओडिशा के भुवनेश्वर में बड़ी चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि तीन महीने ही बाकी है. वो जल्द ही ओडिशा में भी अपनी सरकार बनाएंगे. उन्होंने कहा जैसे ही यहां कांग्रेस की सरकार आएगी आप दस तक गिनना, ग्यारह नहीं दस, दस दिन के अंदर ही किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग जो मुझे गालियां दे रहे है उससे मेरा कोई नुकसान नहीं होगा. यहां तक मेरा फायदा ही हुआ है. राहुल गांधी ने आगे कहा कि मै मोदी से नफरत नहीं करता हूं. भले ही वो मेरे विरोधी हो. वहीं प्रियंका गांधी के महासचिव बनाने को लेकर कहा कि प्रियंका की राजनीति में आने की बात सालों पहले हो चुकी थी. लेकिन प्रियंका का कहना है कि उनके बच्चें बड़े हो जाएं. उसके बाद राजनिति में आना होगा.
बता दें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बीते दिनों विधानसभा चुनाव में तीन राज्य मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बड़ी जीत हासिल की थी. जिसके बाद आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी पूरी तैयारी में है. इन दिनों राहुल गांधी ने कई बड़े फैसले लिए. शीला दीक्षित को प्रदेश अध्यक्ष बनाने से लेकर प्रियंका गांधी को महासचिव बनाने तक के फैसले इनमें शामिल है. इस बार के चुनाव में ओडिशा का खास महत्व है, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों ही अपना फोकस इस राज्य में दे रही हैं. कांग्रेस के मिशन 2019 की शुरुआत की है.
मिनी मुंबई इंदौर से सामने आया है. आपको याद होगा कि कुछ दिन पहले इंदौर…
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार-7 जनवरी को पार्टी के भारी दबाव में आखिरकार…
मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली बांग्लादेश की अंतरिम सरकार पूर्व पीएम शेख हसीना को वापस…
: हाल ही में बनारस (वाराणसी) से एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देखकर लोग…
बीएमसी चुनाव में मनसे बीजेपी के साथ गठबंधन करेगी या नहीं इस पर पार्टी ने…
चीन में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां एक युवक की अपनी गर्लफ्रेंड की…