Rahul Gandhi in Bastar: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के बस्तर में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ पर हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों को याद किया. जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कालाधन, जीएसटी और किसानों के मुद्दे पर हमला भी बोला.
रायपुर. लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को छत्तीसगढ़ के बस्तर पहुंचे. राहुल ने वहां जनसभा को संबोधित करते हुए गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों को याद किया. राहुल गांधी ने कहा कि पुलवामा हमले में जो सीआरपीएफ जवान शहीद हुए हैं उन्हें हम याद करते हैं. शहीदों के परिवार के लसाथ हमारी संवेदनाएं जुड़ी हुई हैं.
रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने किसानों की बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला भी बोला. उन्हों ने कहा कि पीएम मोदी चोरों का कर्जा माफ करते हैं. हमने कहा कि अगर चौकीदार चोरों का कर्जा माफ कर सकते हैं तो कांग्रेस भी किसानों का कर्जा माफ करके दिखाएगी. उन्होंने कहा कि किसान फसल बीमा की किस्तें जमा करते हैं. लेकिन जब उनकी फसल खराब होती है तो उन्हें क्लैम की राशि नहीं मिलती है. बीमा का पैसा अनिल अंबानी जैसे पूंजिपतियों की जेब में सीधा चला जाता है.
Farmers pay insurance premiums but do not receive insurance when their crops are damaged. This money goes straight to the pocket of people like Anil Ambani: Congress President @RahulGandhi #CongressForTribalRights pic.twitter.com/qsVnw5eD1N
— Congress (@INCIndia) February 16, 2019
साथ ही राहुल गांधी ने दावा किया कि चदि आगामी लोकसभा चुनाव के बाद देश में यूपीए की सरकार आती है तो पांच अलग-अलग टैक्स वाले गब्बर सिंह टैक्स को खत्म कर देंगे और एक सरल जीएसटी देश की जनता को देंगे. राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में कहा कि कांग्रेस पार्टी आदिवासियों के अधिकारों के समर्थन में खड़ी है. साथ ही नोटबंदी को लेकर मोदी सरकार पर भी निशाना साधा.
Pulwama Terror Attack All Party Meeting: सर्वदलीय बैठक में पुलवामा हमले पर निंदा प्रस्ताव पास, गृहमंत्री राजनाथ सिंह बोले- भारतीय सेना को पूरी छूट
Paresh Rawal Attacks Rahul Gandhi: पुलवामा हमले के शहीदों के श्रद्धांजलि समारोह में कांग्रेस चीफ राहुल गांधी के मोबाइल इस्तेमाल करने पर भड़के परेश रावल, कसा तंज