नई दिल्ली: राहुल गांधी एक बार फिर विदेश दौरे पर जाने वाले हैं. याद होगा कि मार्च महीने में उनका ब्रिटेन दौरा किस कदर विवादों में रहा अब कांग्रेस नेता इसी महीने के आखिरी 10 दिनों में अमेरिका के दौरे पर जाएंगे. जहां राहुल गांधी तमाम कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इसी कड़ी में खबर है कि राहुल गांधी अब विदेश में भी अपनी मोहब्बत की दुकान लगाने वाले हैं.
जानकारी के अनुसार 30 मई को राहुल गांधी सांटा क्लारा में मोहब्बत की दुकान खोलेंगे जिसका पोस्टर भी जारी कर दिया गया है. राहुल गांधी के इस कार्यक्रम का पोस्टर इंडियन ओवरसीज कांग्रेस की ओर से जारी किया गया है. पोस्टर में लिखा है ‘मोहब्बत की दुकान’ इवेंट इन बे एरिया. एक धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक भारत के लिए हाथ मिलाइये और कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कीजिये. इस पोस्टर में एक हेल्पलाइन नंबर भी दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 28 मई को राहुल गांधी अमेरिका के लिए रवाना होंगे। कांग्रेस नेता यहां स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और 29-30 मई को प्रवासी भारतीयों से भी मुलाकात करेंगे. राहुल गांधी के इस दौरे को लेकर कहा जा रहा है कि ये 31 मई से 10 दिनों का होगा.
गौरतलब है कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरा राहुल गांधी ने मोहब्बत की दुकान खोलने का नारा दिया था. वह राजस्थान, जम्मू कश्मीर में यात्रा के दौरान इस नारे को दोहराते हुए भी दिखाई दिए थे. हाल ही में जब कांग्रेस ने कर्नाटक चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल की तो राहुल गांधी ने कहा था कि हमने प्यार और मोहब्बत की लड़ाई लड़ी और जनता ने बताया कि इस देश को मोहब्बत अच्छी लगती है. अब देखना ये है कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले राहुल गांधी की ये मोहब्बत की दुकान अमेरिका में कितनी चल पाएगी.
सोनिया से बातचीत के बाद डिप्टी CM बनने के लिए तैयार हुए डीके शिवकुमार, कहा- पार्टी हित….
कर्नाटक: आज शाम बेंगलुरु में कांग्रेस विधायक दल की बैठक, CM के लिए सिद्धारमैया के नाम पर लगेगी मुहर