Rahul Gandhi Ajmer Live Updates: अजमेर में आयोजित कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन सत्र में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. अपने संबोधन में राहुल गांधी ने लोकसभा 2019 चुनाव के लिए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश भी दिए. साथ ही बीजेपी, आरएसएस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला भी किया.
अजमेर, राजस्थान. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को अजमेर में आयोजित कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय महाधिवेशन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. अपने संबोधन में राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार करते हुए बीजेपी और आरएसएस पर करारा हमला किया. राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डर को छुपाने के लिए नफरत दिखाते हैं. राहुल ने आगे कहा कि आज देश में विचारधारा की लड़ाई है. एक तरफ आरएसएस, बीजेपी और दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी की विचारधारा है. राहुल गांधी ने आगे कहा कि बीजेपी और आरएसएस के लिए हिन्दुस्तान एक उत्पाद है और इस उत्पाद का फायदा उनके 10-15 लोगों को ही मिलना चाहिए.
अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पूरा देश जानता है कि चौकीदार ने अनिल अंबानी और 10-15 उद्योगपतियों की चौकीदारी की. उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी राफेल डील के मामले में लगातार प्रधानमंत्री पर हमला कर रहे हैं. राहुल का आरोप है कि इस डील में पीएम मोदी ने अनिल अंबानी के लिए मिडिलमैन की भूमिका निभाई थी.
नरेन्द्र मोदी जी डर को छुपाने के लिये नफरत दिखाते हैं। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि ‘डरो मत’! इस देश में किसी को डरने की जरुरत नहीं है : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi #SevadalAdhiveshan pic.twitter.com/sFKWKf9M3H
— Congress (@INCIndia) February 14, 2019
कांग्रेस सेवाादल के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि सेवादल कांग्रेस पार्टी की रीढ़ की हड्डी और विचारधारा का रक्षक है. अपने संबोधन में राहुल ने आगे कहा कि नफरत को नफरत नहीं काट सकता. नफरत को काटने के लिए प्यार की जरूरत होती है. राहुल ने कहा कि हम बीजेपी के नफरत को नफरत से नहीं जीत सकते. अपने संबोधन के अंतिम दौर में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी डर को छुपाने के लिये नफरत दिखाते हैं. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि डरो मत. इस देश में किसी को डरने की जरुरत नहीं है.
बता दें कि अजमेर के कायड़ विश्राम स्थली पर आयोजित कांग्रेस सेवादल के दो दिवसीय राष्ट्रीय महाधिवेशन का गुरुवार को समापन दिन है. जिसमें अध्यक्ष राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. कांग्रेसी कार्यकर्ता इसे लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत के तौर पर मान रहे है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की अजमेर यात्रा के लिए प्रशासन सख्त रही. एसपीजी टीम के निर्देशन में जिला पुलिस और अन्य एजेंसियों ने सुरक्षा की चाक-चौबंध व्यवस्था की गई थी.
उल्लेखनीय है कि अजमेर के कायड़ मैदान में बुधवार को कांग्रेस सेवादल का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू हुआ था. करीब 35 साल अजमेर में आयोजित हुए इस अधिवेशन में देश भर से सेवादल कार्यकर्ता जुटे हैं. इस अधिवेशन का शुभारंभ वरिष्ठ गांधीवादी विचारक एस एन सुब्बाराव ने किया था. पिछले साल पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में तीन से जीत हासिल करने के बाद कांग्रेस पुराने लौ में आ चुका है.
LIVE: CP @RahulGandhi addresses the gathering at the national convention of @CongressSevadal. #SevadalAdhiveshan https://t.co/E0DTYcAYTl
— Congress (@INCIndia) February 14, 2019