नई दिल्ली। Rahul Gandhi on Modi’s statement: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को दिल्ली के जवाहर भवन में एक सम्मेलन को संबोधित किया। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा बीजेपी पर निशाना साधा। पीएम मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि खुद को देशभक्त बताने वाले एक्स-रे से डरते हैं।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि जैसे मैंने जातीय जनगणना की बात की, एक्स-रे की बात की, सब लोग कहने लगे देश में जाति नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर देश में जाति नहीं है तो आप ओबीसी कैसे हैं। राहुल ने कहा कि वो कहते हैं कि देश में दो ही जाति है। अमीर या गरीब। कांग्रेस नेता ने कहा कि मैं कहता हूं अमीर गरीब को बांट दीजिए तो गरीब की सूची में आपको ओबीसी तथा एससी-एसटी मिलेंगे और अमीर की लिस्ट में आपको एक भी ओबीसी और एससी-एसटी नहीं मिलेंगे।
पीएम मोदी ने रविवार को राजस्थान के बांसवाड़ा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोगों की मेहनत की कमाई तथा संपत्तियों को घुसपैठियों में बांट देगी। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की सोच अर्बन नक्सल वाली है। पीएम ने कहा था कि मेरी माताओं और बहनों वो आपका मंगलसूत्र भी नहीं छोड़ेंगे, वो यहां तक जाएंगे।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि पीएम मोदी ने हाल ही में जैसी भाषा का इस्तेमाल किया है, वो विभाजनकारी और ध्रुवीकरण के लिए है. उन्होंने आगे कहा कि जिस शख्स ने मंगलसूत्र का कभी सम्मान नहीं किया है, वह आज कहते हैं कि कांग्रेस मंगलसूत्र छीन लेगी।
रोता दिखा संदेशखाली में महिलाओं पर जुल्म ढहाने वाला शाहजहां, BJP ने कहा निकल गई हेकड़ी
पाकिस्तान की सिंध विधानसभा में 'बिहारी' शब्द को लेकर हंगामा हुआ। विधायक सैयद एजाज उल…
सर्दियों में रोजाना 5 प्रकार के ड्राई फ्रूट्स का सेवन करने से स्वास्थ्य को कई…
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। इस…
टीवी की गोपी बहू यानी देवोलीना भट्टाचार्जी के घर किलकारी गूंजी है. एक्ट्रेस मां बन…
ट्रेन की जनरल बोगी में आग लग गई और हादसा बक्सर के टुड़ीगंज रेलवे स्टेशन…
अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग मौसम है और लोग अपने-अपने तरीके से ठंड से बचने की…