नई दिल्ली। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस वक्त 10 दिन के अमेरिकी दौरे पर हैं. अमेरिकी शहर सैन फ्रांसिस्को में राहुल ने प्रवासी भारतीयों से मुलाकात की है. इसके साथ ही उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया है. इस दौरान राहुल ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. इस बीच राहुल के अमेरिकी दौरे को लेकर अब बीजेपी का भी बयान सामने आ गया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि राहुल गांधी दुनिया में घूम-घूम कर नफरत की दुकान चला रहे हैं.
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भारत में राहुल गांधी को कोई नहीं सुनता है. इसलिए उन्होंने अब लक्ष्य बना लिया है कि वे भारत की प्रतिभा और छवि को बदनाम करेंगे. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता को सहन नहीं कर पा रहे हैं. दुनिया भर में घूम-घूम कर मोदी जी के खिलाफ नफरत फैलाना अब राहुल गांधी की प्राथमिकता बन गई है. वो नफरत की दुकान चलाने निकले हैं.
उधर, शिवसेना (यूबीटी) के संजय राउत ने कहा है कि राहुल गांधी इस वक्त फुल फॉर्म में हैं. वे सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली की तरह धुआंधार बैटिंग कर रहे हैं. शिवसेना सांसद ने कहा कि राहुल को विदेश में सुनने के लिए कोई भाड़े के टट्टू नहीं बल्कि ऑरिजनल पब्लिक आ रही है. उन्हें अपना बंगला छोड़ना पड़ा, उनकी लोकसभा सदस्यता को रद्द कर दिया गया, इसके बावजूद वे नहीं रुके और लगातार देश-विदेश में अपनी बात रख रहे हैं.
बता दें कि इससे पहले आज राहुल गांधी ने अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में कहा कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि मैं पहला व्यक्ति बनूंगा जिसे मानहानि के मामले में सबसे बड़ी सजा मिलेगी और लोकसभा की सदस्यता गंवानी पड़ेगी. राहुल ने आगे कहा कि, लेकिन ऐसा नहीं है कि संसद की सदस्यता जाने से मुझे सिर्फ नुकसान ही हुआ है, बल्कि राजनीतिक तौर पर इससे मुझे फायदा भी हुआ है.
बीजेपी शासन में दलितों जैसा हो गया है मुस्लिमों का हाल, अमेरिका में मोदी सरकार पर बरसे राहुल गांधी
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…