नई दिल्लीः वीर सावरकर पर टिप्पणी करना राहुल गांधी को भारी पड़ गया है। लखनऊ की एक अदालत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को वीर सावरकर पर विवादित टिप्पणी और भड़काऊ भाषण देने के मामले में तलब किया है। राहुल गांधी को 10 जनवरी 2025 को अदालत में पेश होने को कहा गया है। इस दौरान राहुल गांधी अपना पक्ष रखेंगे।
अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट तृतीय, लखनऊ की अदालत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भारतीय दंड संहिता की धारा 153(ए) और 505 के तहत तलब किया है। अधिवक्ता नृपेंद्र पांडे ने शिकायत दर्ज कराई थी कि राहुल गांधी ने 17 दिसंबर 2022 को महाराष्ट्र के अकोला में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वीर सावरकर को “अंग्रेजों का नौकर” और “पेंशनभोगी” कहा था। नृपेंद्र पांडे ने कहा था कि यह बयान समाज में नफरत फैलाने के इरादे से दिया गया था। इसके साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के बीच पहले से तैयार पर्चे भी बांटे गए, जो विपक्ष की योजनाबद्ध हरकत को दर्शाता है।
राहुल गांधी ने नवंबर 2022 में महाराष्ट्र में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान वीर सावरकर को लेकर दिए गए बयान में दावा किया था कि सावरकर ने अंग्रेजों की मदद की थी। सावरकर ने अंग्रेजों को पत्र लिखकर कहा था कि वह उनके गुलाम बने रहना चाहते हैं। डर के कारण सावरकर ने माफीनामे पर हस्ताक्षर कर दिए और महात्मा गांधी और अन्य नेताओं को धोखा दिया।
ये भी पढ़ेंः-‘संविधान हमारी आवाज…इनके पास वॉशिंग मशीन है’, संसद में पहली बार बोलीं प्रियंका गांधी
अतुल सुभाष सुसाइड: पुलिस का बड़ा एक्शन, निकिता सिंघानिया की मां और भाई गिरफ्तार
यह घटना बिहार के समस्तीपुर जिले की है, जहां एक यात्री और ट्रेन टिकट परीक्षक…
मुंबई का बताया जा रहा है. दरअसल, मामला नारायण ई टेक्नो स्कूल का है. जहां…
नई सरकार में शामिल हुए सभी मंत्रियों का कार्यकाल ढाई साल का होगा। यानी ढाई…
जयपुर के बायोलॉजिकल पार्क में शेरनी तारा के शवक के लिए अमेरिक से ये खास…
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने अब सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी के साथ…
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अगर कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों को ईवीएम पर भरोसा…