रील बनाने आए थे राहुल गांधी… कांग्रेस नेता की लोको पायलटों से मुलाकात पर उत्तर रेलवे का बयान

Rahul Gandhi met Loco Pilots: लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को करीब 50 लोको पायलटों से मुलाकात की.इस मुलाकात को लेकर अब सवाल खड़े हो रहे.उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने दावा किया कि राहुल गांधी जिस लोको पायलट से मिले है.वे भारतीय रेलवे लॉबी के नहीं है. वो कहीं […]

Advertisement
रील बनाने आए थे राहुल गांधी… कांग्रेस नेता की लोको पायलटों से मुलाकात पर उत्तर रेलवे का बयान

Shikha Pandey

  • July 6, 2024 11:51 am Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

Rahul Gandhi met Loco Pilots: लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को करीब 50 लोको पायलटों से मुलाकात की.इस मुलाकात को लेकर अब सवाल खड़े हो रहे.उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने दावा किया कि राहुल गांधी जिस लोको पायलट से मिले है.वे भारतीय रेलवे लॉबी के नहीं है. वो कहीं और से लाए गए है .रेलवे के अनुसार राहुल गांधी 8 कैमरामैन के साथ रेलवे स्टेशन पर पहुंचे थे . ऐसा लग रहा था कि वे रेलवे स्टेशन पर फिल्म या रील बनाने आए हैं

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने रेलवे ने वीडिया जारी किया और उस वीडियों में दावा किया गया कि राहुल अपने साथ 8 कैमरामैन लेकर आए थे.और रील बनाते हुए देखे गए हैं. वहीं एक और स्टाफ का कहना है कि वह राहुल गांधी के निरीक्षण को  फिल्म की शूटिंग समझकर देखने वहां गए थे.

बाहर से लेकर आए थे लोग

रेलवे की तरफ से कहा गया है कि राहुल गांधी ने रेलवे के जिन लोको पायलट से बात की है उनमें से ज्यादातर रेलवे के कर्मचारी और लोको पायलट नहीं थे.उन्हें बाहर से लाया गया था. रेलवे ने कहा है रेलवे के जिन क्रू मेम्बर्स से राहुल गांधी ने बात की वो बाहर से लाए गए थे.इससे पहले केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि कांग्रेस के नेता रेलवे कर्मचारियों का हौसला तोड़ने की लगातार कोशिश कर रहे हैं. और उसके बाद शाम को राहुल गांधी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे थे।

बीजेपी ने साधा निशाना 

बीजेपी नेता अमीत मालवीय ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि तीसरी बार असफल हुए राहुल गांधी दोपहर में लोको पायलटों से मिलने गए,और उनके साथ आठ कैमरामैन और एक निर्देशक भी थे.आप उनकी गिनती कर सकते हैं.इससे अजीब क्या हो सकता है कि वो रियल लोको पायलट से नहीं मिले.पूरी संभावना है कि ये सारे पेशवेर अभिनेता थे.जिन्हें उनकी टीम ने बुलाया था .

ये भी पढ़े :ईरान के नए राष्ट्रपति बने मसूद पजशकियान, प्रतिद्वंदी जलीली को 30 लाख वोटों से हराया

Advertisement