जम्मू कश्मीर: राहुल गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा इस समय अपने अंतिम पड़ाव में है. इसी कड़ी में शुक्रवार को उनकी यात्रा जम्मू-कश्मीर के बनिहाल से शुरू हुई. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ भी देखने को मिली जो कोंग्रस नेता राहुल गांधी के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रही थी.
भारत जोड़ो यात्रा में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला भी दिखाई दिए. उन्होंने राहुल गांधी के साथ इस पदयात्रा में कदम से कदम मिलाए. साथ ही सफेद टी-शर्ट पहने उमर ने राहुल की ही तरह हजारों समर्थकों के साथ पदयात्रा की. इस दौरान जब उनकी यात्रा श्रीनगर से 120 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बनिहाल पहुंची तो उन्होंने मीडिया से बातचीत की. जहां पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा, “भारत जोड़ो यात्रा का मकसद राहुल गांधी की छवि सुधारना नहीं, बल्कि देश के मौजूदा हालातों में बदलाव लाना है.” उन्होंने आगे कहा कि वह देश की छवि को लेकर ज़्यादा चिंतित हैं इसलिए वह इस यात्रा में शामिल हुए हैं.
उमर आगे कहते हैं, “किसी एक व्यक्ति की छवि के लिए नहीं, बल्कि हम पूरे देश की छवि के लिए इस यात्रा में हिस्सा ले रहे हैं.” भारत जोड़ो यात्रा पर उन्होंने आगे बताया कि सांप्रदायिक तनाव पैदा करने और अल्पसंख्यकों को निशाना बनाने की कथित कोशिशों को लेकर अपनी चिंताओं के मद्देनजर राहुल गांधी ने ये यात्रा शुरू की है.
गौरतलब है की भारत जोड़ो यात्रा इस समय अपने अंतिम पड़ाव में है. उम्मीद की जा रही है कि यात्रा 30 जनवरी को पूरी होगी. बता दें, 26 जनवरी के मद्देनज़र कल यानी गुरुवार को भारत जोड़ो यात्रा को एक दिन का विराम दिया गया था. इसके बाद यह यात्रा शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के बनिहाल से शुरू हुई. कांग्रेस ने गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्वीट कर कहा था कि भारत के 74वें गणतंत्र दिवस के भव्य अवसर पर भारत जोड़ो यात्रा विश्राम दिवस मना रही है। अपने गंतव्य के करीब पहुंचने पर यात्रा 27 जनवरी को हमारे पोषित लोकतंत्र की रक्षा के लिए एक नए संकल्प के साथ फिर से शुरू की जाएगी।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
ये दोनों लड़कियां सगी बहनें हैं. दोनों अपने रिश्तेदार के यहां से लौट रहे थे.…
बिहार के नालंदा जिले के राजगीर में शनिवार को शुरू हुए तीन दिवसीय राजगीर महोत्सव…
वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला पहले एटीएम पर ज्वलनशील पदार्थ डालती है…
महाकुंभ के डीएम विजय किरन आनंद का कहना है कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए…
कर्नाटक के शिमोगा जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां टीवी के रिमोट…
हरियाणा के फरीदाबाद में एक दिल दहला देने वाली हत्या की घटना सामने आई है।…