Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नेता प्रतिपक्ष बनते ही राहुल गांधी को लगा बड़ा झटका, कोर्ट ने कहा हाजिर हों…

नेता प्रतिपक्ष बनते ही राहुल गांधी को लगा बड़ा झटका, कोर्ट ने कहा हाजिर हों…

नई दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता बने राहुल गांधी को बड़ा झटका लगा है. सुल्तानपुर की एमपी/एमएलए कोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल को मानहानि मामले में 2 जुलाई को पेश होने के लिए कहा है. बुधवार को मामले की सुनवाई के दौरान अदालत ने राहुल गांधी के वकील से पूछा कि वह कहां पर […]

Advertisement
नेता प्रतिपक्ष बनते ही राहुल गांधी को लगा बड़ा झटका, कोर्ट ने कहा हाजिर हों…
  • June 26, 2024 5:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता बने राहुल गांधी को बड़ा झटका लगा है. सुल्तानपुर की एमपी/एमएलए कोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल को मानहानि मामले में 2 जुलाई को पेश होने के लिए कहा है. बुधवार को मामले की सुनवाई के दौरान अदालत ने राहुल गांधी के वकील से पूछा कि वह कहां पर हैं? इसपर राहुल के वकील काशी प्रसाद शुक्ला ने बताया कि लोकसभा में स्पीकर पद के लिए चुनाव हो रहा है. इसलिए वह कोर्ट में उपस्थित नहीं हो पाए. इसके बाद अदालत ने 2 जुलाई को राहुल गांधी को व्यक्तिगत रूप से हाजिर होने का आदेश दिया है.

जानें क्या है मामला…

बता दें कि राहुल गांधी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान 8 मई 2018 को बेंगलुरु में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को हत्या का आरोपी कहा था. उनके इस बयान के खिलाफ सुल्तानपुर के एक बीजेपी नेता ने मानहानि का मामला दर्ज कराया था. यह केस फिलहाल 5 सालों से चल रहा है. इसी साल 20 फरवरी को राहुल इस मामले में कोर्ट में पेश हुए थे.

राहुल ने किया था सरेंडर

राहुल गांधी ने इस मामले में 20 फरवरी 2024 को सुल्तानपुर की अदालत में पहुंचकर सरेंडर किया था. इस दौरान कोर्ट ने उन्हें 25-25 हजार रुपये के दो बॉन्ड पर जमानत दे दी थी. फिर मामले की पहली तारीख 2 मार्च को लगी, इसके बाद 13 मार्च, 22 मार्च, 2 अप्रैल, 12 अप्रैल, 22 अप्रैल, 2 मई, 14 मई, 27 मई, 7 जून, 18 जून और 26 जून को तारीख लगी, लेकिन राहुल गांधी कोर्ट में हाजिर नहीं हुए. इस दौरान उनकी तरफ से उनके वकील काशी शुक्ला ने हाजिरी माफी की अर्जी दी. गौरतलब है कि इस मामले में अदालत में राहुल गांधी का बयान दर्ज होना है.

यह भी पढ़ें-

राहुल गांधी ने हाथ में संविधान की कॉपी लेकर ली सांसद पद की शपथ, कहा- जय हिंद, जय संविधान

Advertisement