नई दिल्ली: कांग्रेस के दिग्गज नेता और वायनाड से पूर्व सांसद राहुल गांधी को नया पासपोर्ट मिल गया है. ये पासपोर्ट उन्हें अगले तीन सालों के लिए दिया गया है. बता दें, बीते शुक्रवार को राहुल गांधी ने दिल्ली की एक अदालत से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) दाखिल किया था जिसके दो दिन बाद उन्हें नया पासपोर्ट जारी कर दिया गया है.
दरअसल सोमवार यानी कल राहुल गांधी अपने अमेरिका दौरे के लिए रवाना होने वाले हैं. इसलिए कांग्रेस नेता को शॉर्ट-टाइम पासपोर्ट दिया गया है. बता दें, सामान्य पासपोर्ट 10 साल के लिए जारी किया जाता है लेकिन राहुल गांधी को 3 साल के लिए पासपोर्ट दिया गया है. BJP नेता सुब्रमण्यम स्वामी की आपत्ति के बाद ये फैसला लिया गया है.
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता ने सांसदी जाने के बाद राजनयिक पासपोर्ट को सरेंडर कर दिया था जिसके बाद ये मामला कोर्ट में पहुंचा. कोर्ट के फैसले के बाद राहुल गांधी को तीन साल की अवधि के लिए पासपोर्ट जारी किया गया है. कोर्ट में सुब्रमण्यम स्वामी ने 3 साल के पासपोर्ट आवेदन का विरोध किया था और ज़ोर देकर कहा था कि राहुल गांधी को सिर्फ एक साल का पासपोर्ट दिया जाए.
बीते दिनों राहुल गांधी को मानहानि के एक मामले में दोषी करार किए जाने के बाद दो साल की सजा सुनाई थी. इसी सजा के मद्देनज़र उनसे संसदीय सदस्यता छीन ली गई थी. लोकसभा के सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित होने के बाद राहुल गांधी ने मंगलवार को अपने राजनयिक पासपोर्ट सरेंडर कर दिया था. उन्होंने अपने अमेरिका दौरे से पहले साधारण पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था जिसके बाद उन्हें तीन साल के लिए पासपोर्ट जारी कर दिया गया था. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष जून यानी अगले ही महीने 10 दिन की यात्रा के लिए विदेश जाने वाले हैं. इस दौरान वह मैडिसन स्क्वायर गार्डन में भारतीय डायस्पोरा को संबोधित करेंगे और स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में भाषण भी देंगे.
New Parliament House: नए संसद के उद्घाटन के बाद PM Modi ने किया ट्वीट, जानिए क्या कहा
नई संसद के उद्घाटन के बाद हुई ‘सर्व-धर्म’ प्रार्थना, PM मोदी और स्पीकर बिड़ला रहे मौजूद
उत्तराखंड के निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान सोमवार को कर दिया गया है। राज्य…
केंद्र सरकार ने निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (RTE) नियम, 2010 में बड़ा संशोधन…
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी…
जयपुर पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो शादी के बाद युवकों…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा है कि…
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…