Inkhabar logo
Google News
मानहानि केस में राहुल गांधी को मिली जमानत, अमित शाह पर टिप्पणी मामले में हुए थे पेश

मानहानि केस में राहुल गांधी को मिली जमानत, अमित शाह पर टिप्पणी मामले में हुए थे पेश

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी(Rahul Gandhi) आज यानी मंगलवार को मानहानि के मामले में सुल्तानपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए। इस दौरान भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भी कोर्ट परिसर में मौजूद रहे। पहले राहुल गांधी ने कोर्ट में सरेंडर किया, इसके बाद उनको कोर्ट ने जमानत दे दी। बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने तत्कालीन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वर्तमान गृह मंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसी बात से आहत भाजपा नेता और पूर्व को ऑपरेटिव चेयरमैन विजय मिश्र ने दीवानी न्यायालय की एमपी-एमएलए कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। इसी केस में आज सुनवाई हुई। लिहाजा भारत जोड़ो न्याय यात्रा छोड़कर राहुल ने कोर्ट में समर्पण किया।

क्या कहा था राहुल ने?

परिवाद दाखिल करने वाले विजय मिश्रा ने कहा कि राहुल गांधी ने एक राष्ट्रीय पार्टी के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था। उन्होंने अमित शाह को हत्यारा बताया था। राहुल गांधी की इस टिप्पणी से वो आहत हैं। बता दें कि इसी मामले में आज राहुल गांधी की पेशी हुई।

खुद को राहुल ने बताया बेक़सूर

राहुल गांधी जब कोर्ट रूम में पहुंचे तो उन्होंने खुद को बेगुनाह बताया। उन्होंने कहा कि उनपर जो आरोप लगे हैं, वो गलत है। इसके बाद राहुल गांधी के वकील ने जज के सामने दलील दी। फिर अदालत ने राहुल गांधी को जमानत देते हुए उनको अगली तारीख दे दी।

Tags

hindi newsIndiaindia newsIndia News In HindiinkhabarRahul Gandhirahul gandhi news
विज्ञापन