Rahul Gandhi On Smriti Irani: पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता स्मृति ईरानी पर गंदे और गलत कमेंट करने वालों को रायबरेली के सांसद राहुल गांधी ने सख्त वॉर्निंग देते हुए कहा कि ऐसा बिल्कुल नही करें. उन्होंने कहा कि जिंदगी में हार और जीत लगी रहती है .लेकिन किसी को अपमानित करना कमजोरी की निशानी होती है ताकत की नहीं.
इसके अलावा कांग्रेस नेताओं को चेतावनी देते हुए ये भी बोला कि कोई भी नेता स्मृति ईरानी के बारे में कुछ भी बुरा भला नहीं बोले . कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “जीवन में हार-जीत तो लगी रहती है . मैं सभी से निवेदन करता हूं कि वे श्रीमती स्मृति ईरानी या किसी अन्य नेता के प्रति अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने से बचें. लोगों को अपमानित करना कमजोरी की निशानी होती है , न कि मजबूती की.”
बता दें कि लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट से हारने के बाद से स्मृति ईरानी को सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल किया जा रहा था.इस सीट से कांग्रेस नेता किशोरी लाल शर्मा ने उन्हें भारी मतों के अंतर से हराया है को उन्होंने भारी मतों के अंतर से हराया था .2019 के लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को हराया था. इस बार जब स्मृति ईरानी अमेठी से हार गईं तो उन्हें ट्रोल किया जाने लगा. साथ ही उनसे बंगला खाली करने को लेकर पर भी निशाने पर लिया गया.
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर अपील करते हुए एक पोस्ट डाली थी .उस पोस्ट पर यूजर्स और उनके समर्थकों ने कमेंट किया. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि सर, लेकिन ये लोग आपके और हमारे प्रति ज्यादा भयानक बातें करते थे. फिर भी आपने कहा है तो अच्छा है. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, राहुल गांधी जी ने सही कहा. लोगों को किसी महिला को कुछ भी बोलने से पहले सावधान रहना चाहिए,राजनीतिक मतभेद किसी को बदनाम करने या नीचा दिखाने की परमिशन नहीं देते हैं
ये भी पढ़े :लोकसभा के बाद अब विधानसभा चुनाव में परचम लहराने को तैयार अखिलेश, योगी की बढ़ी टेंशन!
अंतिम संस्कार से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह…
केंद्र सरकार ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में समाधि परिसर में 'राष्ट्रीय स्मृति' बनाने के…
दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बाकी हैं, भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी…
आलू की जगह शकरकंद खाना एक बेहतर विकल्प है। इसमें विटामिन ए की अच्छी मात्रा…
शुक्रवार को बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक ने मीडिया से बातचीत में यह जानकारी दी। परीक्षा…
300 सांसदों वाली दक्षिण कोरियाई संसद में इस वक्त विपक्ष के पास 192 सांसद हैं।…