नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने वायनाड से आज अपना पर्चा भर दिया। नामांकन दाखिल करते वक्त उनकी बहन प्रियंका गांधी भी उनके साथ मौजूद रही। पर्चा भरने से पहले राहुल गांधी ने केरल के वायनाड में एक रोड शो भी किया। राहुल गांधी ने रोड शो के दौरान कहा राहुल गांधी का रोड […]
नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने वायनाड से आज अपना पर्चा भर दिया। नामांकन दाखिल करते वक्त उनकी बहन प्रियंका गांधी भी उनके साथ मौजूद रही। पर्चा भरने से पहले राहुल गांधी ने केरल के वायनाड में एक रोड शो भी किया।
राहुल गांधी का रोड शो सुबह के तकरीबन 11 बजे शुरू हुआ। उन्होंने लोगों को संबोधित किया और कहा कि आपका सांसद होना मेरे लिए बड़े गर्व की बात है। मैं आपको महज एक वोटर के तौर पर नहीं देखता हूं। मैं आपके साथ वैसा ही बर्ताव करता हूं और आपके बारे में वैसा ही सोचता हूं जैसा मैं अपने परिवारवालों के लिए करता हूं। क्योंकि वायनाड के घरों में मेरे परिवार के सदस्य ही रहते हैं।
राहुल गांधी ने वायनाड में होने वाले मानव-पशु संघर्षों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा वायनाड में मानव-पशु संघर्ष और मेडिकल कॉलेज जैसे कई मुद्दे हैं, और मैं इस लड़ाई में यहां के लोगो के साथ खड़ा हूं। मैने वायनाड में मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए मुख्यमंत्री को चिट्ठी भी लिखी थी, लेकिन दुर्भाग्यवश उनकी सरकार ने इस पर कोई काम नहीं किया। मुझे पूरा भरोसा है कि दिल्ली में हमारी सरकार बनेगी और जैसे ही केरल में भी हमारी सरकार बनती है तो हम इन मुद्दों का समाधान जरूर करेंगे।
केरल में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है। जबकि चार जून को चुनाव के नतीजे आएंगे।
यह भी पढ़े-
‘यह 1962 का भारत नहीं’, अरुणाचल प्रदेश पर चीन को किरण रिजिजू की दो टूक